एक राजनीतिक दल के कुछ लोग खास धर्म को बना रहे निशाना: अजित
- डिप्टी सीएम ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर कसा तंज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इशारों-इशारों में भाजपा पर ही निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी के कुछ लोग एक खास समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऐसी भाषा का कड़ा विरोध करती है। अजित पवार जाहिर तौर पर बीजेपी विधायक नितेश राणे का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने हाल ही में एक सभा में यह कि सभा में मौजूद लोगों को केवल हिंदुओं के साथ ही व्यापारिक लेन-देन करना चाहिए।
महाराष्ट्रके उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि आज एक राजनीतिक दल के कुछ लोग एक खास समुदाय और धर्म को निशाना बनाकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम ऐसी भाषा का समर्थन नहीं करते और इसका कड़ा विरोध करते हैं। इस तरह की आपत्तिजनक भाषा समाज में दरार पैदा करती है। अजित पवार ने वहां उपस्थित लोगों से मतदान करते समय भावनात्मक न होने का अनुरोध किया और उनका समर्थन मांगा। अजित पवार ने कहा कि पिछले 34 सालों से लोगों की सेवा किए जाने के बावजूद उन्हें अब तक सर्वश्रेष्ठ भाषण के लिए या सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार नहीं मिला है।