एक राष्ट्र एक चुनाव पर जेपीसी की बैठक, सत्ता पक्ष व विपक्ष में तकरार

जेपीसी सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। एक राष्ट्र एक चुनाव पर दो विधेयकों की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति ने अपनी पहली बैठक की। जहां भाजपा सांसदों ने विधेयकों को देश के लिए जरूरी बताया, वहीं विपक्षी सदस्यों ने विधेयकों की आलोचना करते हुए दावा किया कि ये राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन करेंगे। पहली बैठक के दौरान कानून मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति के सदस्यों को राम नाथ कोविंद समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी।
अधिकारियों ने कथित तौर पर सदस्यों को प्रस्तावित विधेयकों के प्रावधानों के बारे में भी बताया। इस बैठक में समिति के सदस्यों को एक बड़े सूटकेस में 18,000 पन्नों से अधिक दस्तावेज़ सौंपे गए।

कितनी ईवीएम की जरूरत होगी बताए सरकार : प्रियंका

बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने के लिए आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की संख्या पर सवाल उठाया। कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि क्या एक साथ चुनाव आर्थिक रूप से व्यवहार्य होगा और एक बार में मतदान के लिए कितनी ईवीएम की आवश्यकता होगी। प्रियंका ने दावा किया कि सरकार द्वारा बताए गए खर्च के आंकड़े 2004 में पहली बार ईवीएम लागू होने से पहले के हैं।

Related Articles

Back to top button