महाराज को मिल रही प्रशंसा से खुश हुए जुनैद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म महाराज तमाम बधाओं के पार पाते हुए बीते शुक्रवार यानी 21 जून को रिलीज हो गई। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत कर दी है। नेटफ्लिक्स पर इन दिनों यह फिल्म स्ट्रीम हो रही है। फिल्म को दर्शकों की जबर्दस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक जुनैद के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लोगों से मिल रहे प्यार पर अब जुनैद ने भी अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, महाराज को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए बहुत मैं आभारी हूं। यह काफी संतोषजनक है। मुझे लगता है कि अंत भला तो सब भला। स्क्रिप्ट की तारीफ करते हुए अभिनेता ने साझा किया कि जब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और निर्माता आदित्य चोपड़ा ने उन्हें इस कहानी के लिए बुलाया तो उन्हें यह बहुत आकर्षक लगी। जुनैद ने कहा, मुझे यह किरदार वाकई बहुत पसंद आया। यशराज बहुत बड़ा बैनर है। इसलिए इस प्रोजेक्ट को चुनना एक स्पष्ट विकल्प था। अपने पिता आमिर खान से सलाह लेने के बारे में पूछे जाने पर जुनैद ने कहा, वह आमतौर पर हमें वह सबकुछ करने देते हैं जो हम करना चाहते हैं। बहुत विशिष्ट चीजों पर ही वह सलाह देते हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले फिल्म देखी थी और उन्हें यह काफी अच्छी लगी। महाराज की बात करें तो रिलीज से पहले यह कानूनी पचड़े में फंस गई थी। हालांकि, बाद में, गुजरात उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज पर लगी अस्थायी रोक हटा ली थी, जिसके बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया था। इस फिल्म में जयदीप अहलावत ने महाराज का किरदार निभाया है। लोगों को उनकी अदाकारी भी जमकर पसंद आ रही है। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित महाराज 1862 के महाराज मानहानि केस पर आधारित है। इसमें जुनैद खान, जयदीप अहलावत के साथ शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी स्वतंत्रता-पूर्व भारत में 1862 में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह भारत के सबसे महान समाज सुधारकों में से एक, करसनदास मुलजी की कहानी बयां करती है।