जस्टिस गवई ने की कपिल सिब्बल की तारीफ

- जस्टिस बेला के लिए सामान्य विदाई समारोह न होने पर जताई नाराजगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने रिटायर्ड जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के लिए सामान्य विदाई समारोह आयोजित नहीं करने के ‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के फैसले की निंदा की। उन्होंने जस्टिस त्रिवेदी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की सदस्यता वाली औपचारिक बेंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुझे खुले तौर पर इसकी निंदा करनी चाहिए, क्योंकि मैं स्पष्ट रूप से बोलने में विश्वास करता हूं…एसोसिएशन को ऐसा रुख नहीं अपनाना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने एससीबीए अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव की कार्यवाही के दौरान उपस्थिति के लिए प्रशंसा की। बार निकाय ने शाम को न्यायमूर्ति त्रिवेदी के लिए सामान्य (विदाई) समारोह आयोजित नहीं किया था।
चीफ जस्टिस ने कहा कि वह कपिल सिब्बल और रचना श्रीवास्तव के आभारी हैं, वे दोनों यहां मौजूद हैं। लेकिन एसोसिएशन ने जो रुख अपनाया है, वह उसकी खुले तौर पर निंदा करते हैं, ऐसे मौके पर एसोसिएशन को ऐसा रुख नहीं अपनाना चाहिए था। सीजेआई ने कहा कि निकाय द्वारा पारित किये गये प्रस्ताव के बावजूद वे यहां आए इसलिए वह सिब्बल और श्रीवास्तव की मौजूदगी के लिए खुले दिल से उनकी सराहना करते हैं, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि वह एक बहुत अच्छी न्यायाधीश हैं। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश कई तरह के होते हैं, लेकिन यह ऐसा कारण नहीं होना चाहिए जिससे उन्हें विदाई सामान्य न दिया जाए, जो उनको दिया जाना चाहिए था।