ऑपरेशन संकल्प पर सरकार में ही नहीं सामंजस्य : भूपेश बघेल

- बीजापुर मुठभेड़ पर सियासत गरम, पूर्व सीएम ने उठाए कई सवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोंडागांव। बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए कथित ऑपरेशन संकल्प को लेकर राज्य सरकार में ही बयानबाजी के विरोधाभास सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 8 मई की रात 22 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया, जबकि उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने ऐसे किसी ऑपरेशन के अस्तित्व से ही इनकार कर दिया। सवाल उठता है कि इतनी बड़ी कार्रवाई की जानकारी गृहमंत्री को क्यों नहीं थी, और इसकी आधिकारिक पुष्टि में देरी क्यों हुई?
स्थानीय मीडिया को जिला अस्पताल में जाने की अनुमति न देना भी सवालों के घेरे में है। जिन शवों की पहचान हुई, उनके नाम और परिजनों के विवरण अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। कोंडागांव में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने बीजेपी सरकार को हर मोर्चे पर घेरा। उन्होंने कहा सीएम और डिप्टी सीएम में ही सामंजस्य नहीं है, आदिवासियों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है, किसान परेशान हैं और रेत माफिया बेलगाम।



