Kajol ने अपनी पहली ही फिल्म के सेट पर बरसाए थे 10 थप्पड़, हीरो रह गया सन्न!

काजोल… बॉलीवुड की उस बिंदास एक्ट्रेस का नाम जो 90 के दशक से लेकर आज तक अपनी एक्टिंग और दमदार पर्सनालिटी से सभी का दिल जीत रही हैं….

4पीएम न्यूज नेटवर्कः काजोल… बॉलीवुड की उस बिंदास एक्ट्रेस का नाम जो 90 के दशक से लेकर आज तक अपनी एक्टिंग और दमदार पर्सनालिटी से सभी का दिल जीत रही हैं…. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने करियर की शुरुआत में ही काजोल ने ऐसा कारनामा कर दिया था, जिसने फिल्म सेट पर सबको हैरान कर दिया…. हाँ, हम बात कर रहे हैं उनकी डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ के सेट की, जहाँ काजोल ने अपने हीरो कमल सदाना को 10 जोरदार थप्पड़ जड़े थे..

बेखुदी साल 1992 में रिलीज हुई थी और ये दोनों की पहली फिल्म थी… कहानी के एक सीन में काजोल को अपने किरदार के हिसाब से बहुत गुस्सा आता है… क्योंकि कमल का किरदार उनके भाई की हत्या करता है… सीन की मांग थी कि काजोल थप्पड़ मारें, लेकिन काजोल ने तो अपने इमोशन्स और किरदार की गंभीरता के चलते कमल को लगातार 10 थप्पड़ मार डाले।

डायरेक्टर राहुल रवैल और पूरा क्रू हैरान रह गए… उन्होंने काजोल को रोकने की कोशिश की, लेकिन काजोल अपने किरदार में पूरी तरह डूबी हुई थीं….यही घटना आज भी फिल्मी इतिहास की चर्चित कहानियों में शामिल है। 4 पीढ़ियों से सिनेमा पर राज कर रहे काजोल का परिवार भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं… उनके घराने ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन अभिनेता, निर्देशक और अभिनेत्रियां दी हैं।

काजोल की परदादी रतन बाई थीं, जिन्होंने उस दौर में फिल्मों में कदम रखा, जब महिलाओं का एक्टिंग करना असामान्य माना जाता था… उनके बाद शोभना समर्थ, काजोल की दादी, 40-50 के दशक में लोकप्रिय अभिनेत्री थीं…उनके नाना कुमार सेन और दादा शशधर मुखर्जी फिल्म निर्माता और फिल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापक रहे। मां तनुजा और मौसी नूतन दोनों ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां रहीं…. नूतन ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते।

काजोल की बहन तनिषा का करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ा, लेकिन काजोल ने 90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और कनेक्टिविटी के साथ इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली… उन्होंने कभी खुशी कभी गम, करण अर्जुन, इश्क, फना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर जैसी हिट फिल्में दीं। काजोल की फैमिली में रानी मुखर्जी, उनके चचेरे भाई मोहनीश बहल, शरबानी मुखर्जी और निर्देशक अयान मुखर्जी भी शामिल हैं… ये सभी पीढ़ियों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमा चुके हैं।

आज काजोल सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ जैसे शोज़ में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं…इस शो में वो ट्विंकल खन्ना के साथ होस्ट कर रही हैं और फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं। तो ये थी कहानी उस पल की, जब डेब्यू फिल्म के सेट पर काजोल ने दिखा दिया कि बॉलीवुड की असली स्टारडम सिर्फ नाम से नहीं, बल्कि हिम्मत, जुनून और अपने किरदार में डूब जाने की ताकत से भी आता है।

आपको बता दें,कि  काजोल के ये 33 साल के करियर में उनके फिल्मी परिवार की विरासत, उनकी मेहनत और उनकी एक्टिंग की ताकत सभी को प्रेरित करती रही है… और वही कहानी हमें दिखाती है कि कैसे एक छोटी-सी घटना किसी कलाकार की जिंदगी और करियर को हमेशा के लिए यादगार बना देती है।

Related Articles

Back to top button