19 साल की उम्र में एक्ट्रेस की हो गई थी मौत, एक महीना कोमा में पड़ी रही। छत से गिरकर गई जान!

महज़ 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने गंवा दी जान..छत से गिरकर हुई हसीना की मौत। एक महीना तक कोमा में पड़ी रहीं एक्ट्रेस, अकाल निधन की पहले से हो गई थी भविष्यवाणी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महज़ 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने गंवा दी जान..छत से गिरकर हुई हसीना की मौत। एक महीना तक कोमा में पड़ी रहीं एक्ट्रेस, अकाल निधन की पहले से हो गई थी भविष्यवाणी।

ये चौंकाने वाली कहानी किसी को भी सन्न कर सकती है..तो, ऐसी ही हैरानी तब सारे जमाने को हुई थी..जब, इंडस्ट्री से ये खबर आई थी कि, 19 साल की उम्र में साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘मिस बेंगलोर’ रह चुकीं निवेदिता जैन इस दुनिया को छोड़कर चली गईं हैं। जी हाँ, अपनी खूबसूरती और काम के लिए बेहद कम समय में पॉपुलर होने वालीं निवेदिता ने अचानक ही दुनिया को अलविदा कह दिया। ये बात है, साल 1998 की। वो दिन निवेदिता का आख़िरी दिन था। उस रात, एक्ट्रेस आम दिन की तरह खाना खाकर अपनी छत पर टहलने लगीं।

जानकारी के मुताबिक़, उन्होंने अपने घरवालों से कहा था कि वो छत पर कैटवॉक की प्रैक्टिस करेंगी। कुछ ही देर बाद घरवालों ने एक जोरदार आवाज सुनी। बाहर निकलकर देखा तो निवेदिता खून से लथपथ कराह रही थीं। उन्हें तुरंत माल्या हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पता चला कि उन्हें मल्टीपल हेड इंजरी हुई हैं, साथ ही उनके शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर भी हुए।

24 घंटों तक निवेदिता को होश नहीं आया। ठीक एक दिन बाद निवेदिता कुछ समय के लिए होश में आईं, लेकिन फिर उन्होंने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया, जिसके बाद वो कोमा में चली गईं। निवेदिता पूरे 24 दिनों तक कोमा में रहीं। फिर, 10 जून 1998 की सुबह 11 बजे डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निवेदिता की मौत जहां परिवार के लिए हादसा थी।तो, कई लोगों ने उनकी मौत को हादसा मानने से इनकार कर दिया।

क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, निवेदिता जैन के गिरने के समय ही उनके घर के पास तेज स्पीड से जाती हुई व्हाइट लग्जरी कार देखी गई थी, जो एक राजनेता की थी। तब ये खबरें थीं कि निवेदिता की मौत के पीछे किसी बड़े राजनेता का हाथ हो सकता है।

वहीं, ये भी खबरें रहीं कि निवेदिता ने आत्महत्या की थी। फैंस के ये आरोप भी रहे कि परिवार ने ही निवेदिता की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन पुलिस जांच में इन सभी दावों को बेबुनियाद कहा गया और इसे एक्सीडेंटल डेथ करार दिया गया।

बात, निवेदिता की करें तो, उनकी पहली फिल्म साल में रिलीज हुई ‘शिवा-रंजनी’ रही, जिसके प्रोड्यूसर कन्नड़ स्टार राजकुमार थे। इस फिल्म में उनके बेटे राघवेंद्र राजकुमार को कास्ट किया गया था। उसी साल निवेदिता ने राजुकमार के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘शिवा-सैन्या’ में काम किया।

बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ ही निवेदिता की साल 1997 में एक-दो नहीं बल्कि 5 फिल्में रिलीज हुईं। तो, फिल्म ‘थेनाली राजा’ के बंद होने के बाद निवेदिता ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। उन्होंने नई फिल्में साइन करना बंद कर दिया और ‘मिस इंडिया’ बनने का बचपन का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने दोबारा मॉडलिंग की तरफ रुख कर लिया।

आपको बता दें,कि वो मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना चाहती थीं, जिसके लिए उन्हें तैयारी की जरूरत थी। लुक्स के बाद इस पेजेंट के लिए सबसे जरूरी थी उनकी वॉक। यही वजह थी कि वो समय मिलते ही हमेशा कैटवॉक की प्रैक्टिस शुरू कर देती थीं। लेकिन, फिर यही एक वजह उनकी जान ले गई।

Related Articles

Back to top button