सीएम सोरेन ने बनाया सरकार का रोडमैप

16 सूत्रीय एजेंडे पर होगा काम राजधानी में बैठकर नहीं बल्कि गांव से चलेगी सरकार

मंत्री जिलों में अपने-अपने विभागों की स्थिति की करेंगे समीक्षा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपना रोडमैप क्लियर कर दिया है। सीएम हेमंत सोरेने के कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्रियों के साथ एक जरूरी बैठक की और उसमें सरकारी रोडमैप पर विस्तृत चर्चा की गयी और विभिन्न योजनाओं को लेकर एक्शन प्लान की रूपरेखा तय की गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में राज्य को एक बेहतर दिशा देने के लिए 15-16 एजेंडे तय किए गए हैं। प्रत्येक विभाग से लेकर मंत्रियों, अफसरों और कर्मियों तक की जिम्मेदारी और भूमिका तय करने पर व्यापक चर्चा हुई है। बैठक में जितने भी बिंदु सामने आए हैं, हम उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार सिर्फ राजधानी से नहीं चलेगी, इसके लिए सभी मंत्री जिलों में अपने-अपने विभागों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिया गया कि वे आप्त सचिव और निजी स्टाफ रखते समय उसकी पृष्ठभूमि जरूर देख लें। किसी भी विवादित चरित्र वाले व्यक्ति को मंत्री कार्यालय में स्थान नहीं मिले, यह सुनिश्चित करें। तय हुआ कि मंत्रिपरिषद की बैठकों में विभागों की ओर से भेजे जाने वाले प्रस्ताव पर मंत्री स्वयं संतुष्ट करें। वित्त विभाग, विधि विभाग और कार्मिक विभाग से भी संपर्क कर लें ताकि प्रस्तावों को मंत्रिपरिषद की बैठक में सही समय पर मुकम्मल तौर पर रखा जा सके।

योजनाओं का बारीकी से करें अध्ययन

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, सभी मंत्री विभागीय कार्यकलाप की समीक्षा के दौरान योजनाओं की बारीकियों और उसके गुण-दोष का अध्ययन करेंगे। वैसी योजनाएं, जो लंबे वक्त से लंबित हैं, उसके कारणों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें पूरा करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक में यह बात भी सामने आई कि कई योजनाएं ऐसी हैं, जिसमें आज की स्थिति के अनुसार बदलाव जरूरी है। मंत्री इनकी समीक्षा के बाद इस संबंध में सुझाव पेश करेंगे। मंत्रियों को निर्देश दिया गया कि अगर उनके विभाग की कोई योजना राज्य के किसी क्षेत्र में नहीं चल रही है, तो उसके कार्यान्वयन के लिए प्रस्ताव तैयार करें। सुदूरवर्ती, अनुसूचित जनजाति बहुल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में योजना को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

गैर जरूरी निर्माण कार्य से बचेगी सरकार

मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्व की स्थिति पर भी चर्चा हुई। विभागों को निर्देश दिया गया कि राजस्व स्रोतों की समीक्षा कर इसकी बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार करें। तय हुआ कि भवन निर्माण की योजनाएं अनावश्यक तौर पर नहीं ली जाएं। निर्माण की ऐसी योजनाएं वास्तविक जरूरतों के आकलन के आधार पर ली जाएं। वर्ष 2025-26 में ली जाने वाली योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने, विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति की स्थिति की समीक्षा, कार्यालयों में कर्मियों की जरूरतों और उनकी पदस्थापना में संतुलन बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

सीएम सोरेन ने मंत्रियों को बांटे विभाग, गृह अपने पास रखा

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। उन्होंने गृह, कैबिनेट सचिवालय और कई अन्य विभाग अपने पास रखे। अधिसूचना के मुताबिक, कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर को वित्त विभाग दिया गया है। ऐसे ही झामुमो के चमरा लिंडा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग आवंटित किया गया है। राजद के संजय प्रसाद यादव को श्रम, रोजगार और प्रशिक्षण विभाग दिया गया, जबकि कांग्रेस के इरफान अंसारी को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग मिला। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा, सडक़ निर्माण, भवन निर्माण और अभी तक किसी को भी आवंटित नहीं किए गए विभागों को भी अपने पास रखा। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार में गुरुवार को कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। सोरेन ने खुद 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

कानून का रखें ख्याल

मंत्रिपरिषद ने तय किया है कि प्रत्येक विभाग कोर्ट में लंबित केसों की भी समीक्षा करेगा, ताकि सरकार को ज्यादा से ज्यादा केस में कोर्ट में पराजित न होना पड़े। मंत्रियों को अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर हर जिले में भ्रमण करने और लोगों से मिलकर वहां की समस्याओं से अवगत होने, क्षेत्रीय पदाधिकारियों के बारे में फीडबैक प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया। उन्हें कहा गया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलने के लिए तिथि का निर्धारण करें ताकि सभी को सुविधा हो।

किसानों ने सरकार को दिया बातचीत का अल्टीमेटम

दिल्ली कूच टला, पंजाब में भाजपा नेताओं का घेराव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। एमएसपी लागू करने व अन्य मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच रविवार तक टाल दिया। किसानों ने सरकार को आज बातचीत का अल्टीमेटम दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों के दरवाजे बातचीत के लिए खुले हैं। अगर केंद्र सरकार बातचीत का न्योता देती है, तो मांगों को हल करने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है।
पंधेर ने कहा कि शनिवार को पंजाब में भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा और रविवार को एक बार फिर किसान दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़े किसान हरियाणा की सीमा में दाखिल नहीं हो पाए। हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर शंभू में हरियाणा पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने उन्हें आगे बढऩे से रोक दिया। इससे पुलिस व किसानों में टकराव हुआ जो करीब ढाई घंटे चला। इस टकराव में पुलिस को मिर्ची स्प्रे व आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े, जिसमें 15 किसान घायल हो गए। 26 साल के एक किसान हरप्रीत सिंह की हालत नाजुक है। हरियाणा पुलिस के छह जवान भी घायल हुए।

सीएम के पास रिटायर्ड अधिकारियों की फौज : तेजस्वी

बोले – ऐसे बिहार का विकास नहीं होगा, राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर एकबार निशाना साधा है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा सीएम ने रिटायर्ड अधिकारियों की फौज तैयार कर रखी है। इनसे बिहार का विकास नहीं होने वाला है।
बता दें कि तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शेखपुरा पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के पश्चात वह लखीसराय में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। शेखपुरा पहुंचने पर विधायक विजय सम्राट के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष विनय यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 70वीं बीएससी परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं उन्होंने पेपर लीक मामले पर भी सरकार को घेरा और पूरे पेपर लीक मामले में जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी पेपर लीक की घटना में नालंदा के माफियाओं की संलिप्ता होती है। उन्होंने कहा कि जिला को दोष नहीं दे रहे है लेकिन शिक्षा माफियाओं पर करवाई होनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बिहार वासियों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी राजद बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली की मांग को लेकर संघर्ष करती रहेगी।

शिक्षकों के लिए राजद का संघर्ष जारी

राजद नेता ने शिक्षकों के मसले पर खुलकर बात की। उन्होंने दावा किया कि उनकी 17 महीने की सरकार के दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं और नियोजित शिक्षकों को नियमित किया गया। तेजस्वी ने वादा किया कि भविष्य में भी उनकी पार्टी शिक्षकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रहेगी।

सरकार बनी तो विकास कार्यों में लाएंगे तेजी

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और बिहार को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाया जाएगा। उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी नीतियां बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेल रही हैं, जबकि राजद जनता के मुद्दों पर काम करना चाहती। तेजस्वी ने कहा कि किसान आत्मदाह कर रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। तेजस्वी ने 2025 के बिहार विधानसभा में एनडीए बाय बाय जबकि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।

बीजेपी महिला विधायक डिजिटल अरेस्ट

मोदीनगर से बीजेपी महिला विधायक मंजू शिवाच को बनाया साइबर ठगों ने निशाना
जागरूक विधायक तो बच गयीं लेकिन न जाने कितने लोग आ चुके हैं जद में

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बात यहां तक पहुंच गयी है कि अबतो साइबर अपराधियो की जद में आने से माननीय भी सुरिक्षत नहीं रहे। पहले ठग सिर्फ आम जनता को ठगने की कोशिश करते थे। लेकिन अब ठग सिर्फ खास और उचे आहदो पर बैठे लोगों को निशाना बना रहे हैं ताकि ज्यादा माल हड़प सके।
गाजियाबाद में मोदीनगर की भाजपा विधायक मंजू शिवाच को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेसट करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हा सके। पूरे देश में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद है देश भर में अलग-अलग जगह से लोगों को साइबर अरेस्ट कर उनसे मोटी रकम इन अपराधियों द्वारा ठगी जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला आज गाजियाबाद के मोदीनगर में सामने आया है जहां मोदीनगर की भाजपा पार्टी की महिला विधायक मंजू शिवाच को साइबर अपराधियों ने कॉल करके अरेस्ट करने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले यह अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते विधायक इन की चाल को भाप गई और इनका फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। महिला विधायिका ने इस मामले की रिपोर्ट मोदीनगर थाने में दर्ज कराई है। इस मामले पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें एक कॉल आई थी जिस पर दूसरी तरफ से कॉल करने वाले व्यक्ति ने विधायक साहिबा से कहा कि आपका फोन से कॉल बहुत ज्यादा हो रही है और आपके फोन को किसी दूसरे फोन से भी कनेक्ट किया गया है जिस पर चाइल्ड पोर्न फिल्म और आपत्तिजनक सामग्री भेजी जा रही है इसके साथ ही इन साइबर अपराधियों ने बात करते हुए उनसे यह भी पूछा क्या आप इंग्लिश में बात करने में कंफर्ट फील करती हैं या आपसे किसी और भाषा में बात की जाए इसके बाद उन्होंने कहा चाहे आप हिंदी में बात कीजिए या इंग्लिश में मैं दोनों ही भाषाओं में बात कर सकती हूं।

लोगों को जागरूक करने का दिया संदेश

लोगों को जागरूक करने के लिए महिला विधायक ने एक संदेश भी दिया है उन्होंने कहा है कि लोगों के पास अक्सर ऐसे ही साइबर अपराधी कॉल कर कर उन्हें साइबर अरेस्ट कर लेते हैं लेकिन लोगों का जागरूक होना जरूरी है जब भी ऐसी कॉल किसी के पास आए तो वह उसे फोन पर ज्यादा बात ना कर कर अपने पास के थाने को इसकी जानकारी दें अगर वाकई किसी विभाग से कॉल आई होगी तो पुलिस इसकी जानकारी करके उन्हें बता देगी अगर जरा सी सी भी देरी उन्होंने समझने में की तो वह लोग भी इन लोगों के जाल में फंस जाएंगे और ठगे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button