यूपी में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को अरेस्ट कर लिया गया है

Kannauj perfume trader Piyush Jain has been arrested in UP

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को अरेस्ट कर लिया गया है, जैन को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। अब तक की छापेमारी में उनके पास से 257 करोड़ कैश और लाखों की जूलरी बरामद की गई है।

जैन को अहमदाबाद ले जाया जा सकता है

माना जा रहा है कि आगे की जांच और पूछताछ के लिए कारोबारी जैन को अहमदाबाद ले जाया जा सकता है। जीएसटी अफसरों ने बताया कि कारोबारी को जीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पीयूष जैन की गिरफ्तारी से जुड़ी दूसरी जानकारियां अभी आनी बाकी हैं। पीयूष जैन के घर में हुई छापेमारी में जांच टीम को एक तहखाना मिला, तहखाने के अंदर का दृश्य रहस्यमय कहानियों की तरह का था। गहनों के कई बक्से बेतहाशा नोट और दूसरी कई कीमती चीजें वहां से टीम ने बरामद कीं, तहखाने में इतनी बड़ी संख्या में नोट थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ी।

Related Articles

Back to top button