ओवैसी बोले – योगी बाबा के दिमाग पर नाम बदलने का बुखार, गोडसे देश का पहला आतंकवादी

Owaisi said - fever of name change on Yogi Baba's mind, Godse is the country's first terrorist

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 25 दिसंबर को फिरोजाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि ‘बाबा के दिमाग पर नाम बदलने का बुखार है।

ओवैसी ने कहा, “फिरोजाबाद में बीजेपी की सरकार ने 17 पब्लिक हेल्थ सेंटर कायम किए। पर डॉक्टर का इंतजाम नहीं है। दवाएं नहीं हैं, पर बाबा कहेंगे नाम बदल दो फिरोजाबाद का, बुखार नहीं आएगा।

इस दौरान 45 से 200 बच्चों की मौत हो गई पर इस बाबत जब आप बाबा यानी सीएम योगी से पूछेंगे तो वो कहेंगे जिले का नाम फिरोजाबाद है इसलिए बुखार आ गया। बाबा के दिमाग में नाम हटाने का बुखार है, लेकिन ये उनके दिमाग में नहीं आता कि बच्चे क्यों मर रहे हैं? बच्चे इसलिए मर रहे हैं क्योंकि यहां हेल्थ सेवा बदतर है। लेकिन बाब कहेंगे कि नाम बदल दो बुखार नहीं आएगा, पर नाम बदलने से कुछ नहीं होगा काम करने से होगा।

Related Articles

Back to top button