महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव को तेलंगाना में मिलाएं : केसीआर
- कांग्रेस पर साधा निशाना, बीआरएस सत्ता में वापसी करेगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव (केसीआर) पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार में जुटे हैं। केसीआर की नजर पड़ोसी राज्य महाराट्र पर है, जहां वे लगातार पार्टी की रैलियां कर रहे हैं, जिनमें लोगों की भीड़ पहुंच रही है। उन्होंने दावा किया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके के कुछ गांव तेलंगाना में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा इन गांवों का तेलंगाना में विलय कर दें या फिर दक्षिणी राज्य में लागू कल्याणकारी योजनाएं उनके क्षेत्र में भी लागू करें।
केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग बीआरएस का भव्य स्वागत कर रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राव ने कहा कि ‘धारणी’ के समाप्त करने से एक बार फिर व्यवस्था में बिचौलियों की वापसी होगी। कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आएगी तो राज्य सरकार के एकीकृत भूमि प्रबंधन प्रणाल ‘धारणी’ को बंद कर देगी। केसीआर ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विस चुनावों के बाद बीआरएस सत्ता में वापसी करेगी।