विधानसभा में केजरीवाल ने एलजी को लेकर दिया बयान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी से मुलाकात करने गया था। उनको समझना चाहिए कि कोई भी सरकार स्थाई नहीं होती है। हो सकता है कल केंद्र में हमारी सरकार हो। भगवान ने चाहा तो कल केंद्र में हमारी सरकार होगी। हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं। लोग बच्चों को सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं। शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोका जा रहा है। हमारी सरकार शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के कई नेता विदेशों में पढक़र आए हैं। उनके बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं। हर काम के लिए एलजी के पास फाइल जाती है। बीजेपी की मानसिकता सामंतवादी। क्या अब एलजी यह करेंगे कि हम अपने बच्चों को कहां पढ़ाएंगे। इन लोगों ने हमारे बच्चों को पढऩे नहीं दिया।

 

Related Articles

Back to top button