रामराज्य से प्रेरणा लेकर चला रहे दिल्ली में सरकार : केजरीवाल

  • बुराई कितनी भी शक्तिशाली हो, अच्छाई की विजय निश्चित है : सीएम आतिशी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दशहरे के अवसर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में आयोजित रामलीला मंचन कार्यक्रम में शामिल हुए। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गदा देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी से देश और दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।
केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम के रामराज्य की अवधारणा पर चलकर दिल्ली में आप की सरकार चला रहे हैं। रामराज्य से प्रेरणा लेकर दिल्ली में मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा, इलाज, महिलाओं को बस यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा की सुविधा दे रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री आतिशी ने पूर्वी दिल्ली की श्री रामलीला कमिटी इंद्रप्रस्थ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि रावण दहन की ये परंपरा हमें याद दिलाती है कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली हो, अच्छाई की विजय निश्चित है।

 

Related Articles

Back to top button