गुजरात में केजरीवाल ने लगाई वादों की झड़ी, कहा
आप की सरकार बनी तो नौकरी से ठेका सिस्टम करेंगे खत्म
समान कार्य के लिए समान वेतन का नियम करेंगे लागू
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गुजरात चुनावों के लिए प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर वादों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि यदि उनकी सरकार राज्य में बनी तो वे नौकरी से ठेका सिस्टम की विदाई कर देंगे।
केजरीवाल ने यह भी वादा किया उनकी सरकार राज्य के अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी कर देगी और समान कार्य के लिए समान वेतन का नियम लागू करेगी। उन्होंने कहा, मैं देख रहा हूं हर सरकार धीरे-धीरे सरकारी नौकरियों को खत्म कर रही है। उनका कहना है कि ठेके के कर्मचारियों को स्थायी किए जाने पर वह काम नहीं करते। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी काम नहीं करते, यह कहना अनुचित है। वे काम करते हैं। यदि कर्मचारियों को सम्मान और पूरी तनख्वाह मिले। उन्होंने कहा, पंजाब में 36,000 ठेके पर कर्मचारी हैं, जिन्हें स्थायी किया जाएगा। मान सरकार ने 8,500 शिक्षकों को स्थायी किया है। राज्य में यदि उनकी सरकार आई तो हर बच्चा तरक्की करेगा। केजरीवाल ने गुजरात के एक दलित परिवार को घर पर खाना खाने के लिए निमंत्रण भी दिया।