BJP पर केजरीवाल ने कर दी ‘भविष्यवाणी’, कहा- उल्टी गिनती शुरू
‘गुजरात में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू’... केजरीवाल ने कर दी बड़ी 'भविष्यवाणी'... ‘बीजेपी को उखाड़कर फेंकेंगे’... किसानों और पशुपालकों की...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है…… और उन्होंने दावा किया है कि गुजरात में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है……. और जनता अब बीजेपी को उखाड़ फेंकने के मूड में है…….. आज हम इस खबर में जानेंगे आखिर क्या है इस बयान के पीछे की कहानी……. क्या सचमुच गुजरात में बीजेपी का दबदबा कमजोर हो रहा है……. और क्या AAP इस बार गुजरात में कुछ बड़ा कर पाएगी…..
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए गुजरात की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला…… और उन्होंने लिखा कि 1985 में कांग्रेस को गुजरात में बहुमत मिला था…….. लेकिन 2 साल में अहंकार चढ़ा और किसानों पर गोलियां चलवा दीं…….. वहां 10 किसान मारे गए…… उसके बाद कांग्रेस गुजरात में कभी लौट नहीं पाई……. वहीं अब BJP का भी वही अहंकार है…… अशोक चौधरी जी की शहादत से BJP की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है……
केजरीवाल का यह बयान गुजरात में हाल ही में हुए एक घटना से जुड़ा है…… जिसमें किसानों और पशुपालकों के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया……. इस दौरान एक किसान की मौत हो गई……. जिसे केजरीवाल ने ‘शहादत’ करार दिया…… और उन्होंने बीजेपी पर अहंकार और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 30 साल तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी का घमंड चरम पर है…….
आपको बता दें कि केजरीवाल का यह बयान कोई नया नहीं है…… वह पहले भी गुजरात में बीजेपी को चुनौती देने की बात कह चुके हैं…….. लेकिन इस बार उनका दावा कुछ ज्यादा ही तीखा……. और आत्मविश्वास से भरा हुआ है……. क्या यह सिर्फ सियासी बयानबाजी है, या सचमुच गुजरात की जनता का मूड बदल रहा है……. गुजरात को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है……. 1995 से बीजेपी लगातार गुजरात में सत्ता में है……. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने गुजरात में अपनी जड़ें इतनी मजबूत कीं कि विपक्षी दल……. खासकर कांग्रेस यहां कभी सत्ता में वापसी नहीं कर पाई…….. 2002, 2007, 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने हर बार बंपर जीत हासिल की…….. खासकर 2022 में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया…….
बीजेपी की इस जीत के पीछे कई कारण रहे।……… नरेंद्र मोदी का करिश्मा, हिंदुत्व की रणनीति, मजबूत संगठन…… और मध्यमवर्ग का समर्थन बीजेपी की ताकत रहे हैं……. इसके अलावा विपक्ष का बिखराव भी बीजेपी के लिए बड़ा फायदा रहा……. प्रोफेसर किरण देसाई के अनुसार गुजरात में बीजेपी का मध्यवर्ग के साथ मजबूत रिश्ता है……… जिसे तोड़ना किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं है……
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जोर-शोर से हिस्सा लिया था……. हालांकि उस समय AAP को केवल 5 सीटें मिलीं…….. लेकिन उसने 12.91 फीसदी वोट शेयर हासिल किया……. जो कांग्रेस के 27 फीसदी से काफी कम था……. लेकिन फिर भी एक नई पार्टी के लिए बुरा प्रदर्शन नहीं था……
हाल ही में जून 2025 में हुए विसावदर और कड़ी विधानसभा सीटों के उपचुनाव में AAP ने बड़ी कामयाबी हासिल की……… विसावदर सीट पर AAP के गोपाल इटालिया ने बीजेपी के उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 वोटों से हराया…… यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है……. क्योंकि विसावदर को बीजेपी का गढ़ माना जाता था…… इस सीट पर 1995 और 1998 में पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल बीजेपी के टिकट पर जीते थे…… लेकिन 2012 से यह सीट बीजेपी के हाथ से फिसल रही है…….
वहीं केजरीवाल ने इस जीत को बीजेपी के खिलाफ जनता के गुस्से का प्रतीक बताया….. और उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी सत्ता, पैसा, प्रशासन…… और हर तिकड़म का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ती है…… ऐसे में उनसे जीतना आसान नहीं होता……. लेकिन विसावदर में आम आदमी पार्टी की डबल मार्जिन से जीत बताती है…… कि अब जनता बीजेपी के 30 साल के कुशासन से तंग आ चुकी है…….
केजरीवाल की रणनीति हमेशा से जनता के बुनियादी मुद्दों पर केंद्रित रही है…….. दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली, पानी……. और बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं के वादों ने AAP को बड़ी कामयाबी दिलाई……. गुजरात में भी केजरीवाल यही फॉर्मूला आजमा रहे हैं…….. वह बीजेपी पर भ्रष्टाचार, अहंकार……. और जनता की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं…..
हाल ही में गुजरात के मोडासा और डेडियापाड़ा में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैलियों का मकसद भी यही था…….. इन रैलियों में केजरीवाल ने स्थानीय मुद्दों को उठाया……… जैसे किसानों और पशुपालकों के प्रदर्शन पर पुलिस की कार्रवाई और AAP नेता चैतर वसावा की गिरफ्तारी…….. केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने किसानों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज किया……. जिसमें एक किसान की मौत हो गई……. और उन्होंने इसे बीजेपी के अहंकार का सबूत बताया…….
आपको बता दें कि केजरीवाल ने यह भी कहा कि गुजरात की जनता अब बीजेपी…… और कांग्रेस दोनों को खारिज करने के मूड में है……… उनकी यह बात 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कही गई है……… जिसमें AAP बड़ा तूफान लाने की बात कह रही है…….
वहीं गुजरात की जनता का मूड समझना आसान नहीं है…….. 2022 के चुनावों में AAP ने भले ही 5 सीटें जीतीं…….. लेकिन बीजेपी का वोट शेयर 52.5 फीसदी था……. जो AAP और कांग्रेस के कुल वोट शेयर से कहीं ज्यादा था…….. लेकिन हाल के उपचुनावों में AAP की जीत और केजरीवाल की सक्रियता से यह सवाल उठ रहा है कि क्या जनता सचमुच बदलाव चाहती है…….
केजरीवाल का दावा है कि जनता बीजेपी के ‘कुशासन’ से तंग आ चुकी है……. वह किसानों, पशुपालकों और आम लोगों के मुद्दों को उठाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं……. लेकिन बीजेपी का कहना है कि गुजरात की जनता उनके विकास मॉडल और नेतृत्व से संतुष्ट है…… केजरीवाल ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है……. और उन्होंने कहा कि 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में ‘आप’ का बड़ा तूफान आएगा…….. गुजरात में लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को खारिज करने का फैसला किया है…….
AAP ने गुजरात में अपनी जड़ें जमाने के लिए कई कदम उठाए हैं……… ‘गुजरात जोड़ो’ सदस्यता अभियान शुरू किया गया है…….. जिसके तहत AAP पूरे राज्य में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रही है……… इसके अलावा, स्थानीय निकाय चुनावों में भी AAP ने अच्छा प्रदर्शन किया था…….. खासकर सूरत में जहां वह मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी…..
लेकिन बीजेपी के पास नरेंद्र मोदी का करिश्मा, मजबूत संगठन……. और जातीय समीकरणों का समर्थन है……. गुजरात में पाटीदार, कोली और मध्यवर्ग के वोटर बीजेपी के साथ मजबूती से जुड़े हैं……… AAP के लिए इन वोटरों को अपनी ओर खींचना बड़ी चुनौती होगी…….
वहीं केजरीवाल का दावा कि “गुजरात में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है” सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है……. AAP की विसावदर में जीत और केजरीवाल की सक्रियता से यह साफ है कि वह गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं……. लेकिन बीजेपी का दबदबा, मजबूत संगठन……. और जनता का समर्थन अभी भी उनकी सबसे बड़ी ताकत है…….



