केजरीवाल की 15 पक्की वाली गारंटी दिलाएंगी ‘आप’ को जीत!
दिल्ली विस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र
- सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया रहे मौजूद
- बीजेपी-कांग्रेस पर तगड़ा हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के बाद आज आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस बार के घोषणा पत्र में आप पार्टी ने दिल्ली वालों को 15 गारंटी दी हैं। घोषणा पत्र को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जारी किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र दिल्लीवासियों के लिए कई सकारात्मक बदलावों का वादा करता है। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्ययोजनाओं के साथ अमली जामा पहनाने का वादा किया गया है। आम आदमी पार्टी ने इससे पहले के चुनाव में किये गये वायदों को धरतल पर उतारने का काम किया है। इसलिए दिल्ली वाले आप के चुनावी मैनिफेस्टों का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे।
अगले 5 साल में पूरी की जाएंगी गारंटी : केजरीवाल
घोषणा पत्र जारी करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं। हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया। अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है। उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है। आगे कहा कि आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी। इसमें पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना और तीसरी इलाज के लिए संजीवनी योजना और चौथी गारंटी के तहत हम पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित करेंगे।
यह हैं 15 पक्की वाली गारंटियां
- पहली गारंटी- पहली गारंटी रोजगार की है।
- दूसरी गारंटी- हर महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह की महिला सम्मान देना।
- तीसरी गारंटी- इलाज के लिए संजीवनी योजना।
- चौथी गारंटी- दिल्ली वालों के पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित होगा।
- पांचवी गारंटी- दिल्ली के सभी घरों में सातों दिन 24 घंटे साफ पीने का पानी मिलेगा।
- छटी गांरटी- यमुना नदी की स्वच्छता का वादा।
- सातवीं गारंटी- यूरोप की तर्ज पर दिल्ली की सड़कों का निमार्ण
- आठवीं गारंटी- डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- नवीं गारंटी- सभी छात्रों को मुफ्त बस यात्रा, मेट्रो किराए में 50 फीसदी की छूट।
- दसवी गारंटी- सभी पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रति माह।
- ग्याहरवीं गारंटी- किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त पानी और बिजली।
- बहारवी गारंटी- सभी बंद और पुरानी सीवेज लाइनों को बदला जाएगा।
- तेहरवी गारंटी- दिल्ली सरकार नए राशन कार्ड बनवाने का विकल्प खोलेगी।
- चौहदवी गांरटी- 14. ऑटोवालों और ई-रिक्शा चालकों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। बच्चों को मुफ्त कोचिंग
- मिलेगी। चालकों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होगा।
- पन्द्रवी गारंटी- स्वतंत्र सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति और रखरखाव के लिए आरडब्ल्यूए को विशेष फंड दिया जाएगा।
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा- हम कोई मुफ्त सेवा बंद नहीं करेंगे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आप के घोषणा पत्र जारी होने के बाद कहा है कि यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो कोई भी फ्री वाली योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता में आएगी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त होगी। उसके बाद के यूनिट का बिल लिया जाएगा। सभी को उनके घरों में 20,000 लीटर तक मुफ्त पानी दिया जाएगा और वो भी साफ। महिलाओं को मुफ्त बस सेवा मिलेगी। सार्वजनिक परिवहन पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च करके 15,000 नई बसें खरीदी जाएंगी। हम कोई मुफ्त सेवा बंद नहीं करेंगे, बल्कि गरीबों और जरूरतमंदों के लिए और अधिक मुफ्त सेवाएं शुरू करेंगे।
कांग्रेस ने बताया हवा-हवाई
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र को हवा-हवाई बताया है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के मुताबिक केजरीवाल के यह वादे सिर्फ चुनावी हथकंडे हैं और उनको लागू करना असंभव होगा। पार्टी ने ये भी कहा कि केजरीवाल के घोषणापत्र में जो वादे किए गए हैं, वो पूरी तरह से हवा-हवाई हैं और इसमें दिल्ली के लोगों के लिए कोई ठोस समाधान नहीं है। कांग्रेस ने केजरीवाल पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि यदि दिल्ली सरकार में कांग्रेस आई, तो वे असल में उन वादों को लागू करने का काम करेंगे जो जनता के लिए वाजिब और सही होंगे।
संबित पात्रा ने किया पलटवार
आप के घोषणा पत्र पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पलटवार किया है। संबित पात्रा ने कहा है कि आप का घोषणापत्र जारी कर दिया गया है। यह घोषणापत्र उनका दलित विरोधी चेहरा और बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी चेहरा उजागर करता है। मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे आज पार्टी का घोषणापत्र जारी करने से पहले पंजाब जाएं और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने माफी मांगे।
आप जैसा है भाजपा का घोषणा पत्र!
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी का यह कहना कि आप का घोषणा पत्र बीजेपी जैसा है यह हमारी जीत है। दरअसल पिछले 10 सालों से बीजेपी हमारा और घोषणा पत्र का विरोध कर रही है। और अब कह रही है कि उनके जैसा ही हमारा घोषणा पत्र है। उन्होंने कहा कि आप ने हमेशा दिल्ली के आम लोगों के लिए काम किया है। घोषणापत्र हमेशा लोगों की बुनियादी जरूरतों पर आधारित होता है। हमारी पार्टी के घोषणापत्र में लोगों की आवाज देख सकते हैं। 10 साल पहले पार्टी के घोषणापत्र का भाजपा ने 10 साल तक विरोध किया। आज भाजपा कहती है कि उनका घोषणापत्र अरविंद केजरीवाल के घोषणापत्र जैसा ही है। यह एक बहुत बड़ी जीत है।