कांग्रेस नेता के अलग देश की मांग वाले बयान पर खरगे ने जताया विरोध
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश की मांग करने के लिए मजबूर होने वाले बयान पर कहा कि अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा, तो हम इसे कभी सहन नहीं करेंगे। चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। चाहे वो मेरी पार्टीस के हों या विरोधी पार्टी के। मैं खुद कहूंगा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम एक हैं और एक रहेंगे। इसी देश के लिए इंदिरा गांधी ने अपनी जान गंवा दी। बता दें कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने आरोप लगाया कि कर्नाटक को केंद्र सरकार पर्याप्त पैसा नहीं दे रही है। इसी वजह से उनके पास दक्षिण भारत को लेकर अलग देश की मांग करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है। अब उनके इसी बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने भी विरोध जताया है।