तवांग झड़प को लेकर खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना
Kharge targets PM Modi over Tawang clash

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। तवांग में हुई झड़प पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी को सदन में आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि तवांग के मुद्दे पर हम संसद में सवाल नहीं कर सकते है। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की लाल आंख पर चीन का चश्मा लगा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की “लाल आंख” पर चीनी चश्मा लग गया है। क्या भारतीय संसद में चीन के खिलाफ बोलने की अनुमति नहीं है? विपक्ष के इस हंगामे को देखते हुए राज्यसभा स्पीकर ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही को स्थगित भी कर दिया था। बता दें अब फिर से कार्यवाही शुरू हो गई है और विपक्ष ने एक बार फिर से तवांग का मुद्दा छेड़ दिया है।



