दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से क्या लाभ होता है जानें
घर या ऑफिस में कैसी फोटो बहुत मायने रखती है....
4PM न्यूज़ नेटवर्क : वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में 7 घोड़ों की दौड़ते हुए फोटो लगाने का मतलब वृद्धि का प्रतीक होता है. यदि आप अपने घर या ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़े की फोटो लगाते हैं तो ये आपके काम में गति प्रदान करता है.दौड़ता हुआ घोड़ा प्रगति, सफलता और ताकत का प्रतीक माना जाता है, और तो और 7 दौड़ते हुए घोड़े आर्थिक संपन्नता को गति प्रदान करते हैं.
दक्षिण दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक 7 घोड़ों की फोटो कई कारकों से जुड़ी होती है. अगर आप दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाते हैं तो ये प्रसिद्धि और सफलता को बढ़ावा देती है.
उत्तर दिशा
अगर आप इस तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाते हैं तो ये घर में सुख और समृद्धि लाती है. इस दिशा में तस्वीर लगाने से धन की प्रचुरता बन रहती है. घर, दुकान, ऑफिस में दौड़ते हुए घोड़े की प्रतिमा लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
पूर्व दिशा
यदि 7 घोड़ों की पेंटिग को आप घर की पूर्व दिशा में लगाते हैं तो ये आपके करियर को बढ़ाने में सहायक होता है. इस दिशा में पेंटिग लगाने से उन्नति भी आती है. दौड़ते हुए घोड़े को गति का प्रतीक माना जाता है. आप इसे अपने स्टडी रुम या लिविंग रुम में भी लगा सकते हैं.