जानिए कौन है दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

Know who is the second most polluted city in the world

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

देश में लगातार प्रदूषण की समस्या नई नहीं है। लेकिन अगर हम बात दिल्ली की करे तो यहां देश के हर राज्य से ज़्यादा यहां प्रदूषण लोगों के लिए कई तरह की समस्याएं पैदा कर रहा है, आए दिन आप दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण की खबरे तो सुनते ही होंगे। जी हां दिल्ली के लगातार बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली के लोग काफी परेशान हैं। हालांकि दिल्ली के वायु की गुणवत्ता में पिछले कुछ दिनों में सुधार दर्ज किया गया था.13 फरवरी को दर्ज आंकड़ों के अनुसार लंबे समय के बाद, दिल्ली दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर थी. जिसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने दिल्ली वालों के सतत प्रयासों की तारीफ के बहाने अपनी पीठ भी थपथपाई थी. लेकिन उसके बाद दो दिनों के अंदर ही दिल्ली एक बार फिर से दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई और वो भी दूसरे नंबर पर ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में हवा लगातार खराब होती जा रही है.

गुरुवार की शाम 6 बजे राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. इस लिस्ट में दिल्ली के बाद कोलकाता और मुंबई रहे. 13 फरवरी को दिल्ली आखिरी वार टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट से बाहर रही थी. जिसकी वजह जनवरी के आखिरी दिनों में हुई बारिश थी. बारिश के बाद फरवरी की तेज हवाओं ने भी राजधानी में प्रदूषण को कम किया. लेकिन, अब दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. ग्रीनपीस के अविनाश चंचल के अनुसार 29 जनवरी को बूंदाबून्दी हुई, जो 30 जनवरी तक जारी रही. इसके बाद 12 से 14 फरवरी तक काफी तेज हवाएं चलीं. बारिश और इसके बाद चली तेज हवाओं ने प्रदूषण को काफी कम कर दिया. इसी वजह से राजधानी उन दिनों दुनिया के कई शहरों से साफ रही।

Related Articles

Back to top button