अब UPI पेमेंट के लिए नहीं करना होगा कोई झंझट
Now you will not have to do so much hassle for UPI payment
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
देश के कोने कोने में अब हर जगह UPI का प्रयोग ज़्यादा हो गया है। कोरोना काल के समय से UPI का इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है। छोटे-छोटे यूपीआई पेमेंट को और RBI ने सितंबर 2022 में यूपीआई लाइट फीचर पेश किया था। अब इस फीचर को Paytm ने भी अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है. इस फीचर की खास बात है कि आपको 200 रुपये तक के यूपीआई पेमेंट के लिए 4 या 6 अंकों का UPI PIN नहीं डालना होगा।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट फीचर की शुरुआत की है. बैंक के मुताबिक, इस फीचर के ज़रिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. पीपीबीएल यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक है। इस फीदर के इस्तेमाल से आप दिन भर में 4 हजार का पेमेंट कर सकेंगे। लेकिन ये फीदर कब तक उपलब्ध होगा इसका अभी कुछ पता नहीं है।