‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर कोविंद कमेटी की चर्चा शुरू 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभा और राज्य विधान परिषद चुनाव कराने का अधिकार है। समिति के नए सचिव राजीव मणि भी परामर्श के दौरान उपस्थित थे। मणि कानून मंत्रालय में विधायी सचिव भी हैं। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर गठित उच्च स्तरीय समिति ने स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए अधिकृत राज्य निर्वाचन आयोगों (एसईसी) के साथ उनके विचार जानने के लिए परामर्श शुरू किया।
पिछले साल सितंबर में गठित, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति को लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर जल्द से जल्द विचार करने और सिफारिशें करने का काम सौंपा गया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि समिति ने राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, दिल्ली और चंडीगढ़ के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त संजय श्रीवास्तव और हरियाणा के पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त दलीप सिंह से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button