कृति सैनन की फ़िल्म क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
कृति सेनन बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। कृति सैनन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: कृति सेनन बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। कृति सैनन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ‘क्रू’ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ये मूवी धमाल मचा रही है। कृति इन दिनों ‘क्रू’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने मूवी में करीना कपूर और तब्बू के साथ काम किया है। लोग इस फिल्म पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। इस बीच, कृति सैनन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि, एक वक्त था जब वो काफी परेशान थीं, क्योंकि स्टार किड्स को अच्छे मौके मिलते थे, लेकिन उतना अच्छा काम कृति को नहीं मिल रहा था।
कृति सैनन की फ़िल्म ने मचाया धमाल
बातचीत के दौरान कृति सैनन ने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मैं बहुत बेचैन थी, क्योंकि मुझे पता था कि, मुझे जिस तरह के काम मिल रहे हैं, उसमें मैं अपनी क्षमता नहीं दिखा पा रही हूं. मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी, जिसमें मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी क्षमता को और अधिक दिखा सकूं। कृति सैनन ने कहा, ‘बतौर एक्ट्रेस मैं हमेशा कहती हूं कि, आपको जितना घड़ा मिलेगा उतना ही आप उसे भर सकते हो। अगर आपको छोटा बर्तन मिलेगा, तो आप उसमें उतना ही पानी भर सकते हो। अगर आपको बड़ा बर्तन दिया जाएगा तो आप उसमें ज्यादा पानी भर सकते हो, तो मैंने काफी समय तक एक बड़े बर्तन के मिलने का इंतजार किया है।
फिल्म से एक्ट्रेस की बदल गई ज़िंदगी
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं बहुत परेशान हो रही थी, क्योंकि मुझे पता था कि मैं क्या कर सकती हूं? एक समय मैं देखती थी कि कुछ नए चेहरे, जो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं जिन्होंने पहले कभी कुछ नहीं किया है, उन्हें बड़े मौके मिल रहे हैं और मैं सोचती थी कि, ऐसा क्यों हो रहा है, कृति सैनन ने बताया कि फिर उन्हें ‘मिमी’ फिल्म मिल गई, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।
बता दें कि ‘क्रू ‘में कृति ने एयरहोस्टेस की भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म में उनके साथ-साथ करीना कपूर और तब्बू की एक्टिंग को लेकर जमकर चर्चाएं हो रहीं हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि, इस फिल्म ने देशभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में मूवी लगभग 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फ़िल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है।