छत्तीसगढ़: अबुझमाड़ में बड़ी मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर, एक डीआरजी जवान शहीद
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 50 घंटों से ज्यादा से यह ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 26 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः छत्तीसगढ़ में नक्सलमुक्त राज्य की दिशा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड जवानों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस कार्रवाई में एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुआ है।
#WATCH | Rajnandgaon | On 26 naxals killed in ongoing operation in Narayanpur, Chhattisgarh Speaker Dr Raman Singh says, "I congratulate Chhattisgarh Police on their success for this big operation. No police personnel were harmed in this operation except for one injury. I also… pic.twitter.com/skoVDpbyW1
— ANI (@ANI) May 21, 2025
छत्तीसगढ़ के नायारणपुर में डीआरजी जवानों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. अबुझमाड़ में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया गया है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व कोंडागांव की डीआरजी के जवान मौक़े पर मौजूद हैं और यहां जिले स्तर के फोर्स की टीम ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है. साथ ही इस मुठभेड़ में 26 के क़रीब नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ये संख्या और भी बढ़ सकती है. डीआरजी जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सरकार की तरफ से इन इलाकों को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. ऐसे में यहां पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सेना की तरफ से बड़ी कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
#WATCH | Kawardha | Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "…More than 26 naxalites have been killed by the security forces…One Jawan has been injured but is out of danger. One of our associates lost his life during the operation…" https://t.co/PjbXzdPzUo pic.twitter.com/vgcqjwIgA5
— ANI (@ANI) May 21, 2025
एक करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 50 घंटों से ज्यादा से यह ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 26 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. जवानों की भुजाओं की ताकत से नक्सलियों के खिलाफ एक ओर बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है, कुछ डेडबॉडी रिकवर हुई है. एक जवान घायल हुआ है जो खतरे से बाहर है एक सहयोगी शाहिद हुए हैं. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी नक्सली लीडर राजू के मेरे जाने की भी खबर है.