यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का हुआ तबादला
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। पहले बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों का तबादला किया गया। अब IPS अधिकारियों के एक के बाद एक तबादले की लिस्ट जारी हो रही है। इसी क्रम में शासन ने सचिवालय में तैनात IAS अधिकारियों में फेरबदल के बाद अब कानपुर व आजमगढ़ के मंडलायुक्त समेत 11 IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। IAS अधिकारियों के तबादले में गृह सचिव विवेक कुमार को आजमगढ़ मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आलोक कुमार सेकेंड को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और लीना जौहरी को स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है।
आजमगढ़ मंडल के पूर्व कमिश्नर मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी को वित्त विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। नरेंद्र प्रसाद पांडे को नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- योगी सरकार ने आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 IPS अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया है।
- इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा व भदोही जिले शामिल हैं।
- यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती हुई है, 6 IPS अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।