संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई पर लगाई रोक

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद का विवाद थमनें का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान संभल के मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार (08 जनवरी) को सुनवाई पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने संभल की जिला अदालत में चल रहे मामले की सुनवाई पर रोक लगाई है। सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट ने 25 फरवरी तक सुनवाई पर रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार इलाहाबाद HC ने संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही HC ने सभी पक्षकारों से जवाब दाखिल करने को कहा है, पक्षकारों को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करना होगा। पक्षकारों के जवाब पर मस्जिद कमेटी को दो हफ्ते में अपना रिज्वांइडर यानी प्रत्युत्तर दाखिल करना होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button