नेता प्रतिपक्ष का पीएम मोदी पर करारा प्रहार
केंद्र ने लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखा : राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद का आरोप : युवा बेरोजगारी की वजह भाजपा की वोट चोरी है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा व पीएम मोदी पर तीखा हमला किया। कांग्रेस नेता ने मंगलवार को दावा किया कि देश में युवाओं की बेरोजगारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा की गई वोट चोरी का सीधा परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने लोगों के हितों का ध्यान नहीं रखा है और संस्थानों पर कब्जा करके सत्ता में बनी हुई है।
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है – और यह सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है। जब कोई भी सरकार लोगों का विश्वास जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य युवाओं को रोजगार और अवसर प्रदान करना होता है। लेकिन भाजपा ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती – वे वोट चुराकर और संस्थानों को बंदी बनाकर सत्ता में बनी रहती है।

संस्थानों पर भाजपा के कब्जेके कारण देश में नौकरियों में गिरावट
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि संस्थानों पर भाजपा के कब्ज़े के कारण देश में नौकरियों में गिरावट, भर्ती प्रक्रियाएँ चरमरा रही हैं और युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि देश का युवा कड़ी मेहनत करता है, सपने देखता है और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करता है। लेकिन श्री मोदी केवल अपने प्रचार, मशहूर हस्तियों से अपनी प्रशंसा करवाने और अरबपतियों के मुनाफ़े में व्यस्त हैं। युवाओं की उम्मीदों को तोडऩा और उन्हें हताश करना इस सरकार की पहचान बन गई है।
अब धीरे-धीरे देश में बदलाव आ रहा है
उन्होंने उल्लेख किया कि बदलाव आ रहा है क्योंकि देश का युवा न तो नौकरियों की लूट और न ही वोटों की चोरी बर्दाश्त करेगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बार-बार बड़े पैमाने पर व्यवस्थित चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाते रहे हैं और दावा करते रहे हैं कि विपक्षी दलों के वोटों को ख़ास तौर पर निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही वह सबूतों का एक हाइड्रोजन बम जारी करेंगे जो स्पष्ट रूप से साबित कर देगा कि प्रधानमंत्री मोदी कथित वोट चोरी में शामिल थे।
23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खां
परिजनों केसाथ उमड़ी समर्थकों की भीड़
शिवपाल बोले- अदालत ने दी राहत, सपा ने की हरसंभव मदद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर। जिला कारागार से 23 माह बाद मंगलवार करीब 12:20 बजे आजम खां रिहा हो गए हैं। जिला कारागार से दो गाडिय़ां बाहर आई हैं। एक गाड़ी में आजम खां चार लोगों के साथ बैठे हैं। इनमें उनके पुत्र अदीब, अब्दुल्ला, उनके प्रतिनिधि व दो अन्य लोग हैं। दूसरी गाड़ी में आजम खां का सामान है। यह वही सामान है, जो उनके साथ कारागार में था। इनमें उनकी किताबें, कपड़े व अन्य सामान शामिल है। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें विवादास्पद रामपुर ‘क्वालिटी बार’ भूमि हड़पने के मामले में जमानत दे दी थी।
न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 21 अगस्त को आदेश सुरक्षित रख लिया था। जेल में बंद खान ने 17 मई, 2025 को रामपुर एमपी-एमएलए अदालत द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था।
जेल में बंद खान ने 17 मई, 2025 को रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत द्वारा अपनी ज़मानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था। यह मामला उन आरोपों से संबंधित है कि खान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैद नगर हरदोई पट्टी में राजमार्ग पर स्थित लोकप्रिय क्वालिटी बार की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया। यह विवाद 21 नवंबर, 2019 का है, जब बार के मालिक गगन अरोड़ा ने अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने रामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सैयद जाफऱ अली जाफऱी, आज़म खान की पत्नी और पूर्व सांसद तज़ीन फ़ात्मा और उनके बेटे, पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म खान सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाया था : शिवपाल
आजम खां की आज सीतापुर जेल से रिहाई पर पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाया था। लेकिन अदालत ने उन्हें राहत दे दी। इसलिए, हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं…सपा उन्हें हर संभव मदद दे रही है।
एलआईयू, ड्रोन टीम व पीएसी रही मुस्तैद
बता दें कि आजम खां की रिहाई को लेकर मंगलवार सुबह से ही एलआईयू की टीमें, ड्रोन टीम व पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस विनायक भोंसले, यातायात निरीक्षक फरीद अहमद व करीब आठ थानों की फोर्स मौजूद रही। जिला कारागार के सामने ओवर ब्रिज पर भी खड़े लोगों को पुलिस हटाती नजर आई। इसके पहले, रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में जुर्माना जमा होने के बाद आधिकारिक मेल जिला कारागार सीतापुर पहुंची। जिला कारागार ई मेल पहुंचने के बाद आजम खां रिहा हुए। 3 – 3 हजार के दो जुर्माने कोर्ट में जमा हुए।
निर्माणाधीन छत ढहने से तीन मजदूरों की जान गई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लम्भुआ थाना क्षेत्र के धरियामऊ गाँव में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो भाइयों समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। सुलतानपुर जिले में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लम्भुआ थाने के प्रभारी सन्दीप राय ने बताया कि धरियामऊ गांव के रहने वाले राम तीर्थ धुरिया के मकान का निर्माण चल रहा है और सोमवार रात लगभग आठ बजे के आसपास निर्माणाीन मकान की छत भरभरा कर गिर गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्जुनपुर निवासी आनन्द (23) व उसके भाई विक्रम (20) तथा हिमांशु (22) की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को लगाई फटकार
शीर्ष अदालत ने कहा- पूर्व नेताओं के महिमामंडन के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तमिलनाडु सरकार को फटकार लगाते हुए साफ कहा कि पूर्व नेताओं के महिमामंडन के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अदालत ने तिरुनेलवेली जिले में पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की प्रतिमा लगाने की अनुमति मांगने वाली सरकार की याचिका खारिज कर दी।
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने सुनवाई के दौरान कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि आप अपने पूर्व नेताओं के महिमामंडन के लिए सार्वजनिक धन का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? इसकी अनुमति नहीं है।
अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता के पैसे का उपयोग केवल जनता के हित में होना चाहिए। न कि राजनीतिक व्यक्तित्वों की प्रशंसा के लिए। अदालत ने अपने आदेश में यह भी दोहराया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेताओं का सम्मान जनता के दिलों में होना चाहिए, न कि सरकारी पैसे से बनाई गई प्रतिमाओं और पट्टिकाओं के जरिए। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि करदाताओं के पैसे से नेताओं का महिमामंडन संविधान और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की भावना के खिलाफ है।
करुणानिधि की प्रतिमा लगाना चाहती थी राज्य सरकार
राज्य सरकार ने तिरुनेलवेली जिले के वल्लियूर डेली वेजिटेबल मार्केट के सार्वजनिक प्रवेश द्वार के पास करुणानिधि की कांस्य प्रतिमा और नाम पट्टिका लगाने की अनुमति मांगी थी। इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमाएं लगाने का आदेश जारी नहीं कर सकती। इसी आदेश को चुनौती देते हुए सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी।
मानवता शर्मसार: युवक को पीट-पीटकर मार डाला
भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की हत्या की
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन के प्रेमी की हत्या कर दी । यह सनसनी खेज मामला राजधानी लखनऊ से आया है। बाततें हैं मृतक का आरोपी की बहन से पिछले चार सालों से अफेयर था। इससे नाराज भाई ने युवक को शादी की बात करने के बहाने से घर बुलाया। इसके बाद ईंट से कई वार कर सिर फोड़ दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना सआदतगंज इलाके में सोमवार रात डेढ़ बजे हुई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मृतक की पहचान सआदतगंज के हातानूर बेग के रहने वाले 22 वर्षीय अली अब्बास के रूप में हुई है। आरिफ जमीर ने बताया- अली और युवती ने कुछ समय पहले शादी की इच्छा जाहिर की थी। इसी सिलसिले में बातचीत करने अली युवती के घर गया था।
ईंट से सिर पर हमला किया
परिजनों का आरोप है कि युवती के भाई हिमालय प्रजापति (26) ने अली को सोमवार रात करीब डे? बजे मिलने बुलाया। यहां पहले से मौजूद सोनू और सौरभ प्रजापति (30) के साथ मिलकर अली को लाठी डंडों से पीटा। ईंट से उसके सिर पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल अली को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। अली के परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। पिता आरिफ जमीर ई रिक्शा चलाते हैं।
एफआई दर्ज, दो गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के घर के बाहर लोगों की भी? जमा हो गई। घटना को लेकर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है। सहादतगंज थाने में पिता की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में अब तक हिमालय और सौरभ की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि सोनू की तलाश अब भी जारी है।
कार और कैंटर में भीषण भिड़ंत, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अलीगढ़। अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर गोपी ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा घटित हुआ। एक कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। कार में सवार चार लोग और कैंटर सवार की मृत्यु हो गई।
कार सवार एक व्यक्ति को लोगों ने बचा लिया उसे अस्पताल भेजा गया है। कार गलत दिशा से डिवाइडर पार करते हुए कैंटर से टकराई। अकराबाद क्षेत्र में यह हादसा सुबह लगभग 5:45 बजे हुआ। दमकल की गाडिय़ां भी काफी देरी से पहुंची। कार अलीगढ़ से कानपुर की ओर जा रही थी। हादसे का कारण कार चालक को नींद आने या कार असंतुलित होना माना जा रहा है। शवों की अभी पहचान नहीं हुई है। मौके पर एसपी देहात अमृत जैन समेत आसपास के थानों का फोर्स मौजूद है।



