लेफ्ट ने भी INDIA गठबंधन से बनाई दूरी, बंगाल में घोषित किए 16 उम्मीदवार
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी की ओर से लिस्ट जारी करने के बाद अब लेफ्ट ने भी पश्चिम बंगाल के लिए अपने 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के बाद अब लेफ्ट फ्रंट भी INDIA ब्लॉक के सहयोग के बिना चुनाव लड़ेगा। लेफ्ट ने कूचबिहार से नीतीश चंद्र रॉय, जलपाईगुड़ी से देबराज बर्मन और आसनसोल से जहांआरा खान को चुनावी मैदान में उतारा है।
वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने कहा कि सीट बंटवारे पर अधीर रंजन चौधरी के साथ बातचीत बेनतीजा रही। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए वाम मोर्चा कांग्रेस के लिए दरवाजे खुले रख रहा है। कांग्रेस व्यावहारिक प्रस्ताव लाए तो सीट बंटवारे पर समझौता हो सकता है। हम गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। वाम दलों ने उम्मीदवार सूची में नए चेहरे लाए। वाममोर्चा ने जिन 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उसमें 14 नाम नए हैं।