लखनऊ: कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अजय राय ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह घटना की पूरी निष्पक्ष जांच कराए और यह भी पता लगाए कि सुरक्षा में कहां और किस स्तर पर चूक हुई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गवा चुके लोगों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि दी. राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय ‘नेहरू भवन’ में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मृतकों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडेय ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इस बर्बर हमले से स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस हमले के पीछे की साजिश को बेनकाब किया जाए.

अजय राय ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता दिखाने का है, न कि राजनीति करने का. अजय राय ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह घटना की पूरी निष्पक्ष जांच कराए और यह भी पता लगाए कि सुरक्षा में कहां और किस स्तर पर चूक हुई. कल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने टूरिस्टों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में कई लोग शहीद हुए, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था, जिसमें घात लगाकर लोगों को निशाना बनाया गया.

Related Articles

Back to top button