अखनूर हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, छह कर्मी निलंबित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के जम्मू-पुंछ हाईवे पर अखनूर में सडक़ से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। यह बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी। हादसे की खबर पाने के बाद घायलों और मृतकों के परिजन कल ही यूपी से रवाना हो गए। जीएमसी जम्मू में कई परिजन पहुंच चुके हैं। उनकी आंखें पानी से भरी हुई हैं। किसी ने इस हादसे में अपना बेटा खो दिया है तो किसी ने भाई।
किसी के जीवनसाथी ने साथ छोड़ दिया है तो किसी का पूरी परिवार ही दुनिया को अलविदा कह गया है। जम्मू-कश्मीर परिवहन विभाग ने प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर में तैनात छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अखनूर बस हादसे को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस ओवरलोड बस को प्रदेश में प्रवेश देने के लिए कथित तौर पर कर्तव्यहीनता को लेकर यह एक्शन लिया गया है। निलंबित अधिकारियों में मोटर वाहन निरीक्षक राजीव भसीन, कनिष्ठ सहायक सुमित मंगोत्रा और चार मल्टी टास्किंग स्टाफ अश्विनी कुमार, केशव सिंह, अमन कुमार और राकेश कुमार शामिल हैं। इस हादसे को लेकर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एसडीएम जम्मू दुर्घटना के कारणों की जांच कर सात दिन में रिपोर्ट देंगे। डीएम सचिन कुमार वैश्य ने कहा, जिला प्रशासन स्थिति पर बारिकी से नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button