महाकुंभ का महाजाम: 300 किलोमीटर दूर से ही फंसे वाहन
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/kumbh-mela-1-1739154709.webp)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए लाखों लोग आ रहे हैं। इतने सारे वाहनों के आने से सडक़ें 300 किलोमीटर तक जाम हो गईं। लोग अपनी कारों में ही फंसे रहे और मेले में शामिल होने के लिए इंतजार करते रहे। आलम ये है कि कई वाहन सडक़ों पर ही रुके हुए है। सडक़े ही पार्किंग स्थल में बदल चुकी है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भाग लेने के लिए उत्सुक लाखों तीर्थयात्री रविवार को मेला स्थल से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपनी कारों में फंसे रहे।
महाकुंभ मेले में जाने के लिए लाखों लोगों के आने से एक अभूतपूर्व जाम लग गया। यह जाम 200-300 किलोमीटर तक फैल गया, जिसमें मध्य प्रदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के वाहन भी शामिल थे। जाम के कारण पुलिस को कई जिलों में यातायात रोकना पड़ा और लोग कई घंटों तक सडक़ों पर फंसे रहे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज में भारी यातायात और भीड़भाड़ से बचने के लिए मध्य प्रदेश में सैकड़ों वाहनों को रोक दिया गया था। यह वाहन प्रयागराज की ओर जा रहे थे। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोक दी है और लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। कटनी जिले में पुलिस ने वाहनों से घोषणा की है कि सोमवार तक यातायात बंद रहेगा, जबकि मैहर पुलिस ने वाहनों को कटनी और जबलपुर की ओर लौट जाने और वहीं रहने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि आज प्रयागराज की ओर जाना मुश्किल है क्योंकि 200-300 किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम हो गया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दिखाया गया है कि मध्य प्रदेश के कटनी, जबलपुर, मैहर और रीवा जिलों में सडक़ों पर हजारों कारें और ट्रक लंबी कतार में खड़े हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि कटनी से लेकर रीवा जिले के चाकघाट तक, जो कि एमपी-यूपी सीमा पर है, लगभग 250 किलोमीटर लंबे रास्ते पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है।