नेपाल में बड़ा हादसा, UP नंबर की 40 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 14 की मौत
नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। नेपाल में 40 यात्रियों को ले जा रही बस एक नदी में गिर गई है...
4PM न्यूज नेटवर्क:
नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। नेपाल में 40 यात्रियों को ले जा रही बस एक नदी में गिर गई है। सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को बड़े हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। रास्ते में बस तनहुन के अबुखैरेनी के पास मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। इस हादसे में तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही का कहना है कि मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास नदी में बस गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है।
नेपाल पुलिस ने हादसे को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है। नेपाल में राहत बचाव का कार्य जारी है। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 14 यात्रियों की मौत हो गई है। इस मामले में आगे की जानकारी का इंतजार है।
- अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से राजधानी काठमांडू की ओर जा रही थी।
- बताया जा रहा है कि यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ।
- यह हादसा तब हुआ जब बस अन्वुखैरेनी के आइना पहरा से मर्सियांगडी नदी में गिर गई।