महाराष्ट्र की इन जगहों का घूमने का बनाएं प्लान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सर्दियां चल रही हैं ऐसे में लोग अपनी बची हुई छुट्टियों का इस्तेमाल करते हैं और अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ घूमने जाते हैं। यदि आपके पास भी काफी छुट्टियां बची हैं तो दफ्तर से अवकाश लीजिए और महाराष्ट्र की सैर करने जाएं। सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग शिमला, मनाली, नैनीताल और मसूरी जाना पसंद करते हैं लेकिन यदि आप भीड़ से अलग रहकर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो महाराष्ट्र एक बेहतर विकल्प है। महाराष्ट्र में कई ऐसी जगहें हैं, जहां के नजारे देखने लायक होते हैं। इन जगहों पर जाने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां के लिए आप अपने दोस्तों, परिवारजन के अलावा सोलो ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।
अजंता-एलोरा की गुफाएं
यदि आपको इतिहास में दिलचस्पी है तो बिना सोचे अजंता-एलोरा की गुफाएं घूमने का प्लान बनाएं। सर्दियों में इन गुफाओं की सैर करना सुखद रहता है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित अजंता और एलोरा की गुफाएं वैसे तो एक दूसरे से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, लेकिन अपने सौन्दर्यशास्त्र और महत्ता की वजह से इन दोनों का नाम हमेशा ही साथ में लिया जाता है। बड़े-बड़े पहाड़ और चट्टानों को काटकर बनाई गई ये गुफाएं भारतीय कारीगरी और वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है।
लोनावला और खंडाला
यदि आपको कहीं हिल स्टेशन पर जाना है तो ये दोनों जगह सर्दियों के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाती हैं। ये हिल स्टेशन मुंबई और पुणे के पास हैं। यहां का करला और भाजा गुफाएं, भुशी डैम और लोनावला झील सर्दियों के नजारे सर्दियों में देखने लायक होते हैं। लोनावाला टूरिस्ट प्लेस 622 मीटर की ऊंचाई पर सह्याद्री पर्वतमाला पर है और यह पर्वतमाला दक्कन के पठार और कोंकण तट को अलग करने में अपनी भूमिका निभाता हैं। यदि आप पुणे और मुंबई के आसपास किसी पर्यटन स्थल की तलाश में हैं तो लोनावाला एक आदर्श स्थान हैं।
गणपतिपुले
यदि आपको बीच पर रहने का शौक है तो आपके लिए जगहें एकदम परफेक्ट हैं। शांत समुद्र तट, गणपतिपुले मंदिर और कोंकणी व्यंजन यहां के आकर्षण हैं। सर्दियों में इन जगहों का मौसम सुहावना रहता है और यात्रा करने में आनंद आता है। आपकी प्राथमिकताओं के अनुसार इनमें से जगह चुन सकते हैं।
महाबलेश्वर
महाबलेश्वर अपने आप में ही बेहद खूबसूरत जगह है। यह पहाड़ी स्थल अपनी हरी-भरी घाटियों, स्ट्रॉबेरी फार्म्स और शानदार व्यू पॉइंट्स के लिए काफी फेमस है। यदि आप यहां जाएंगे तो आर्थर सीट, एलफिंस्टन पॉइंट और वेनना झील के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। मंदिरों से परिपूर्ण महाबलेश्वर को वास्तव में हिन्दुओं का एक तीर्थ स्थल कहा जा सकता है। साथ ही यह एक अत्यंत मनोरम पर्वतीय स्थल भी है जिसकी ऊंचाई समुद्र सतह से लगभग 1372 मीटर है। महाबलेश्वर एक विस्तृत पठार है जो चारों ओर से घाटियों से घिरा हुआ है। महाबलेश्वर के ऊंचे-ऊंचे पर्वत एवं हरियाली से ओतप्रोत घाटियांउन सभी पर्यटकों को आकर्षित करती हैं जो मुंबई व पुणे जैसे महानगरों के प्रदूषण एवं कोलाहल से दूर एक शांत स्थल पर आकर कुछ क्षण आनंद से व्यतीत करना चाहते हैं।