मुशाल को विशेष सलाहकार बनाना पाक का आंतरिक मामला : उमर
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सलाहकार बनीं यासिन मलिक की पत्नी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री की सरकार में विशेष सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी की नियुक्ति पड़ोसी देश का आंतरिक मामला है।
मुशाल हुसैन को मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण मामलों के विशेष सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।अब्दुल्ला ने पार्टी मुख्यालय पर कहा, क्या हम पाकिस्तान से सलाह करके मंत्री नियुक्त करते हैं? फिर हमें उनसे यह अपेक्षा क्यों करनी चाहिए कि वे अपने मंत्री नियुक्त करने से पहले हमसे परामर्श करेंगे? यह उनका आंतरिक मामला है और हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। वहीं चीन द्वारा लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के राहुल गांधी के बयान पर बोलने से इनकार किया है।