मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को घेरा, ‘उनकी अंग्रेजी अच्छी हो सकती है, लेकिन करतूत अच्छी नहीं है’

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद के शीतकालीन सत्र के तहत सोमवार (16 दिसंबर) को एक बार फिर दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही शुरू हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बहस की शुरुआत की। राज्यसभा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत की। मल्लिकार्जुन खरगे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हम म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं, उन्होंने JNU से पढ़ाई की है, उनकी अंग्रेजी अच्छी हो सकती है, लेकिन करतूत अच्छी नहीं है।’

मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर बोला हमला

मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं, संविधान का अपमान करते हैं। जिस दिन संविधान लागू हुआ उस दिन इन्होंने महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर का पुतला जलाया, अब वो लोग हमें पाठ पढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही खरगे ने इंदिरा गांधी की सरकार के समय बांग्लादेश की आजादी का जिक्र सदन में किया, उन्होंने कहा कि एक लाख लोगों को बंदी बनाना आसान काम नहीं, लेकिन आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने बता दिया कि हमारे करीब आए तो खैर नहीं।”

https://x.com/ANI/status/1868558862930051557

खरगे ने आगे कहा कि ”हमारी बहादुर नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित किया है। बांग्लादेश को आजाद करवाया, इस देश का गौरव दुनिया भर में फैला। वहां (बांग्लादेश में) जो अराजकता चल रही है, कम से कम इन (भाजपा) लोगों को अपनी आंखें खोलनी चाहिए, वहां के अल्पसंख्यकों को बचाने की कोशिश करनी चाहिए।

चंद्रशेखर आजाद ने भी उठाया पशुओं के हमले का मुद्दा

  • लोकसभा में आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर ने भी पशुओं के हमलों का मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मानव-पशु संघर्ष पर चिंता जताई।
  • उन्होंने पूछा कि इन मामलों से कैसे निपटा जा सकता है? पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस पर जवाब दिया कि यह उनके मंत्रालय के मामलों से बाहर है, इस मुद्दे पर संबंधित मंत्रालय से चर्चा की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button