ममता बनर्जी ने पार्थ को मंत्री पद से हटाया, ED की कार्रवाई के बाद एक्शन

Mamta Banerjee removes Parth from the post of minister, action after ED action

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें मंत्री पद से हटा दिया है। बता दें कि पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे। जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए घोटाले के लिए उनको गिरफ्तार किया गया है। बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है। इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है।

बता दें कि पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी के पकड़े जाने के बाद हुई थी। अर्पिता के घर पर मारे गये छापे में 20 करोड़ के करीब रुपये कैश मिला था।

Related Articles

Back to top button