वनडे में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ मंधाना शीर्ष पर

  • एक्लेस्टोन का गेंदबाजी रैंकिंग में दबदबा कायम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने घरेलू विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के दम पर करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने के साथ महिला वनडे क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बाएं हाथ की बल्लेबाज ने पिछले दो मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाए हैं। इन पारियों के बाद उनके नाम 828 रेटिंग अंक हो गए, जो दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (731) से 97 अंक अधिक हैं। गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने नाबाद शतक के बाद छह स्थानों की छलांग लगाई।
मंधाना को इससे पहले सितंबर 2025 के लिए आईसीसी-महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लाउरा वोल्वार्ड्ट भी 90 और 31 रनों की पारी की बदौलत दो स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष तीन में पहुंच गईं। इंग्लैंड की एमी जोन्स चार पायदान चढक़र नौवें (656) स्थान पर पहुंच गई, चोट के कारण विश्व कप से बाहर हुई प्रतिका रावल 564 की रेटिंग के साथ शीर्ष 30 (27वें स्थान) में पहुंच गईं। इस विश्व कप में स्पिन की अहम भूमिका रही है और कई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के बूते अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग (747) में शीर्ष पर बनी हुई हैं। एकलेस्टोन को ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग से कड़ी टक्कर मिल रही है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट लिए थे। किंग ने अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग 698 के साथ पांच स्थान की छलांग लगाई, जिससे उनकी टीम की साथी गार्डनर एक स्थान फिसलकर तीसरे (689) स्थान पर आ गईं।

रणजी में 8 विकेट लेकर शमी ने ठोका वापसी का दावा

नई दिल्ली। अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह फिट हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे तेज गेंदबाज ने गुजरात के खिलाफ आठ विकेट लेकर अपनी टीम को 141 रनों से बड़ी जीत दिलाई। शमी ने कहा, मेरा काम है प्रदर्शन करना बाकी चयन समिति के हाथों में फैसला है। दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद शमी ने कहा कि बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन मेरा मानना है कि भाग्य भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, हर कोई भारत के लिए खेलना चाहता है। मैं भी यही चाहता हूं और इसके लिए तैयार हूं। शमी लंबे समय से टीम से बाहर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इसे लेकर नाराजगी जताई थी और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बयान पर पलटवार भी किया था। शमी करीब आठ महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। गुजरात के खिलाफ बंगाल की जीत के बाद 35 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, मेरी प्रेरणा फिट रहना और भारतीय टीम के लिए हर समय उपलब्ध रहना है। मैं मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा और बाकी सब चयनकर्ताओं के हाथ में है।

Related Articles

Back to top button