अमृतपाल मामले में मान की कार्रवाई काबिले तारीफ: हिमंता सरमा
- केजरीवाल एक नगर निकाय के सीएम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अमृतपाल और उसके साथियों पर कार्रवाई के लिए पंजाब सीएम भगवंत मान की तारीफ की है। हालांकि, इसी बीच सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा और उन्हें एक नगर निकाय का सीएम बता दिया।
सरमा ने कहा, मैं खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सही समय पर सही कार्रवाई के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं। इस मामले में मेरे लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। हालांकि, जब उनसे पंजाब मामले में केजरीवाल की भूमिका को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी तो सिर्फ़ एक म्यूनिसिपैलिटी के मुख्यमंत्री हैं लेकिन भगवंत मान जी एक बड़े प्रदेश के सीएम हैं, उन्होंने खालिस्तान के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की है। इसके बाद जब सरमा से पूछा गया कि क्या वे भगवंत मान को कोई सलाह देना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि अभी तो मैं मान जी से सलाह लेना चाहूंगा कि कैसे उन्होंने अमृतपाल और उसके संगठन के खिलाफ सफलतापूर्वक अभियान चलाया। अगर कोई अच्छा काम कर रहा है तो उसकी तारीफ की जानी चाहिए। यह अभियान पूरे देश के लिए अहम था।