केजरीवाल के घर पहुंची ED, ACP रैंक के कई अधिकारी भी मौजूद
नई दिल्ली। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आज शाम ईडी की टीम पहुंच गई है। ईडी केजरीवाल के घर की तलाशी कर रही है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि केजरीवाल से भी ईडी पूछताछ कर सकती है। शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल लगातार घिरते आ रहे थे और ईडी लगातार उन्हें समन पर समन भेज रही थी। मामला कोर्ट पहुंचा था। अभी कुछ देर पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है।
नॉर्थ जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं। कई एसीपी रैंक के अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस के तरफ से भारी पुलिस बल की तैनाती हुई है। ACP रैंक के कई अधिकारी सीएम आवास पर पहुंचे हुए हैं। सामने आया है कि 6 से 8 अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे हैं और वे यहां समन देने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि ईडी इसके पहले भी सीएम केजरीवाल को 9 समन दे चुकी है। गुरुवार को 10वां समन सीएम केजरीवाल को दिया गया है।