जीशान ने राहुल को किया ढेर, दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका

4PM न्यूज़ नेटवर्क: IPL के 18वें सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर्स में 163 रन बनाकर सिमट गई है। एसआरएच की तरफ से बल्लेबाजी में अनिकेत वर्मा ने जहां 74 रन बनाए तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की है और पावरप्ले खत्म होने के बाद उसका स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। मैकगर्क और डुप्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी चल रही है जिससे दिल्ली ने छह ओवर तक बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
- केएल राहुल के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका। जीशान अंसारी को मिली तीसरा सफलता। बल्लेबाजी के लिए ट्रिस्टन स्टब्स आए। दिल्ली को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत।
-
दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच खले जा रहे मुकाबले दिल्ली की टीम ने 12 ओवर्स में अपनी तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए है। दिल्ली को जीत के लिए 48 गेंदों में 45 रन और बनाने हैं।