वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ बिहार बंद, शहीद स्मारक के पास रोका गया मार्च

तेजस्वी यादव ने मार्च में आए लोगों से कहा, "हम बीजेपी की और नीतीश कुमार के 'गोदी आयोग' को अनुमति नहीं देंगे. दादागिरी नहीं चलेगी.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान प्रगति पर है. विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने मार्च में आए लोगों से कहा, “हम बीजेपी की और नीतीश कुमार के ‘गोदी आयोग’ को अनुमति नहीं देंगे. दादागिरी नहीं चलेगी. बिहार लोकतंत्र की जननी है और वे यहां लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. बिहार के लोग ऐसा नहीं होने देंगे. यहां ‘क्रांति’ होगी.”

पटना में क्या बोले राहुल गांधी?
मार्च के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था. बिहार चुनाव को भी चोरी करने की कोशिश हो रही है. बिहार की जनता चुनाव चोरी होने नहीं देगी. बीजेपी यह समझ ले यह बिहार है यहां चोरी नहीं चलेगी. महाराष्ट्र में गरीबों के वोट काटे गए. महाराष्ट्र में सभी नए वोट बीजेपी को मिले. देश का संविधान चुनाव आयोग पर भी लागू होता है.

प्रदर्शन के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश
महागठबंधन के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से मार्च शुरू किया जिसे शहीद स्मारक के पास रोक दिया गया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की है. निर्वाचन आयोग के दफ्तर से कुछ दूरे पहले यह हुआ है.

राहुल गांधी और तेजस्वी ने शुरू किया मार्च
बिहार बंद को लेकर पटना में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मार्च शुरू कर दिया है. इस मौके पर मार्च में भाकपा महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल हुए.

क्या बोले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार?
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने बिहार बंद पर कहा, “सड़कों पर उतरे हैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए क्योंकि कहा जाता है कि अगर सड़कें सुनी हो जाए तो संसद आवारा हो जाती है इसलिए सड़कों पर उतरना जरूरी है.”

कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: तेजस्वी
बिहार बंद के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था पर कहा, “…यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है. लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है… नीतीश कुमार अचेत हैं… वे हाईजैक हो रखे हैं, सब जानते हैं कि चुनाव के बाद उनके साथ क्या किया जाएगा.”

पप्पू यादव भी समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे
सांसद पप्पू यादव भी बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर दिखे. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “शंखनाद हो गया, जनता सड़क पर उतर गई, वोटबंदी की सरकार उखाड़ फेंकेगा बिहार, राहुल गांधी जी हम बिहारी हैं तैयार.”

राहुल गांधी पहुंचे पटना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं. बिहार कांग्रेस ने एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, पटना पहुंच चुके हैं जननायक राहुल गांधी जी. वोटबंदी के खिलाफ बिहार बंद एवं चक्का जाम में होंगे शामिल.”

नालंदा में आरजेडी समर्थकों ने किया सड़क जाम
बिहार बंद का असर नालंदा में भी देखने को मिला है. दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा के पास आगजनी कर आरजेडी के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी भी हुई.

पप्पू यादव के समर्थकों का सचिवालय हॉल्ट पर प्रदर्शन
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के विरोध में सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में प्रदर्शन किया. सचिवालय हॉल्टर पर रेल पटरी पर वे बैठ गए. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने समझाकर हटाने का प्रयास किया. बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए. पूरा भारत बंद करो का नारा लगाते नजर आए.

जहानाबाद में ट्रेन रोकने का वीडियो देखिए
यह नजारा जहानाबाद का है. बंद समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश. इस दौरान पुलिस ने उन्हें समाझते हुए ट्रैक से हटाया.

 

Related Articles

Back to top button