भारत को वनडे में चुनौती देंगे मैक्सवेल

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, बड़े खिलाडिय़ों की वापसी

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान कर दिया गया है। 16 सदस्यीय टीम में कई बड़े खिलाडिय़ों की वापसी हुई है, जो चोट की वजह से टीम से बाहर थे।
स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी इस सीरीज में वापसी करेंगे। वह पैर की चोट से जूझ रहे थे। टखने की चोट से जूझ रहे मिशेल मार्श भी टीम में वापस आए हैं। इन दोनों के अलावा झाय रिचर्डसन की भी टीम में वापसी हुई है। वह हैम्सट्रिंग की चोट के चलते टीम से बाहर थे। पैट कमिंस को वनडे टीम की भी कप्तानी सौंपी गई है। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे स्टार बल्लेबाज भी इस सीरीज में कंगारू टीम का हिस्सा होंगे। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया कि इस साल के अंत में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप से पहले यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास करने का अच्छा मौका देगी। बेली ने कहा, विश्व कप सिर्फ सात महीने दूर है और भारत में होने वाले ये मैच हमारी तैयारियों की दिशा में अहम कदम हैं। ग्लेन, मिशेल और झाय सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो हमें लगता है कि टीम अक्टूबर में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी दौरा करने वाली टीम में नाम है, वह लगातार चोट से जूझ रहे हैं और बिना कोई मैच खेले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।

Related Articles

Back to top button