बसपा से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ें : मायावती
- लोस चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी अब युवाओं को अपनी ओर जोडऩे का अभियान शुरू करेगी। लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर बसपा गांव चलो अभियान के जरिए युवाओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराएगी। इस दौरान बेहतर काम करने वाले युवाओं को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी सुप्रीमो मायावती जल्द ही अभियान की समीक्षा करेंगी।
मायावती के निर्देशों के मुताबिक अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर पांच पदाधिकारी बनाकर युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडक़र पार्टी नए सिरे से संगठन खड़ा करना चाहती है। पार्टी निकाय चुनाव से पहले अभियान को तेज करना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक सेक्टर पर दस बूथ कमेटियां बनाकर हर बूथ पर पांच पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। यह कमेटियां सभी वर्गों में बैठकें कर उनका प्रतिनिधित्व तय कर रही है। जिस गांव में जिस वर्ग की अधिकता है, उसे जोडऩे के साथ कम संख्या वाले वर्गों में भी पैठ बढ़ायी जा रही है। स्थानीय स्तर पर सभी कोऑर्डिनेटर अभियान की समीक्षा करेंगे।