मायावती ने उन्नाव मर्डर केस में पीड़ित दलित परिवार से की मुलाकात, कहा- दोषी पुलिसकर्मियों को करें बर्खास्त
BSP chief Mayawati meets Dalit family victim in Unnao murder case, says - sack the guilty policemen
4पीएम न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने उन्नाव की दलित युवती के परिजनों से लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली। मायावती ने इस घटना पर बहुत दुख जताया और इस मामले को अति गंभीर बताया। उन्होने आश्वासन दिया कि इस दुख के क्षण में पूरी बहुजन समाज पार्टी उनके साथ है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उन्नाव में दलित युवा लड़की का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या के संगीन मामले में पीड़ित परिवार के लोग समुचित न्याय की तलाश में कल रात लखनऊ आकर मुझसे मिले और अपनी दुःख भरी व्यथा सुनाई, जिससे स्पष्ट है कि सपा नेता के बेटे सहित लोकल पुलिस भी पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है।
1. उन्नाव में दलित युवा लडकी का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या के संगीन मामले में पीड़ित परिवार के लोग समुचित न्याय की तलाश में कल रात लखनऊ आकर मुझसे मिले और अपनी दुःख भरी व्यथा सुनाई, जिससे स्पष्ट है कि सपा नेता के बेटे सहित लोकल पुलिस भी पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है।
— Mayawati (@Mayawati) February 14, 2022
उन्नाव पुलिस अगर पीड़ित परिवार की शिकायत का समय से संज्ञान ले लेती तो यह घटना नहीं होती। सरकार दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त करे तथा उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजे। साथ ही गरीब पीड़ित परिवार की उचित कानूनी पैरवी की व्यवस्था करे। यह बसपा की मांग है।
2. उन्नाव पुलिस अगर पीड़ित परिवार की शिकायत का समय से संज्ञान ले लेती तो यह घटना नहीं होती। सरकार दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त करे तथा उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजे। साथ ही गरीब पीड़ित परिवार की उचित कानूनी पैरवी की व्यवस्था करे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) February 14, 2022