मायावती ने BJP, कांग्रेस व सपा पर साधा निशाना, कहा- बहुजन समाज के आत्म सम्मान की राह में बाधा हैं ये पार्टियां

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार (09 अक्टूबर) को भाजपा सहित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है...

4PM न्यूज नेटवर्क: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार (09 अक्टूबर) को भाजपा सहित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने BJP, कांग्रेस और सपा को बहुजन समाज के आत्म सम्मान और स्वाभिमान के आंदोलन की राह में बाधा करार देते हुए दावा किया कि बसपा ही उनकी ‘सच्ची मंजिल’ है जो उन्हें ‘शासक वर्ग’ का हिस्सा बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। साथ ही उन्होंने मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट किया।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘‘बामसेफ, डीएस4 व बसपा के जन्मदाता एवं संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उत्तर प्रदेश एवं देश-भर में उन्हें विभिन्न रूपों में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पार्टी के सभी लोगों व अनुयाइयों का तहेदिल से आभार।’’
मायावती ने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘गांधीवादी कांग्रेस व आरएसएसवादी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) भाजपा व सपा आदि उनकी (बहुजन समाज) हितैषी नहीं बल्कि उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान आंदोलन की राह में बाधा हैं। जबकि अम्बेडकरवादी बसपा उनकी सही-सच्ची मंजिल है, जो उन्हें मांगने वालों से देने वाला शासक वर्ग बनाने के लिए संघर्षरत है। यही आज के दिन का संदेश है।’’

 

https://www.youtube.com/watch?v=vyfjIuyzkZA

Related Articles

Back to top button