हरियाणा में हार के बाद सामने आई राहुल गांधी की प्रतिक्रिया, बोले- चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बुधवार (09 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया सामने आई है...
4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बुधवार (09 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि प्रदेश में INDIA की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।’ राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पर लिखा कि हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। राहुल ने आगे कहा कि हक का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।
https://x.com/RahulGandhi/status/1843895854899294533
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- राहुल गांधी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि प्रदेश में INDIA की जीत संविधान और लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।