मायावती का बड़ा ऐलान, आकाश आनंद को लेकर दिया कड़ा संदेश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर रविवार (16 फरवरी) को बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, बसपा में मायावती ने जो फैसले लिए हैं जिसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने भतीजे आकाश आनंद को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि BSP में स्वार्थ, रिश्ते-नाते महत्वहीन हैं, बहुजन हित सर्वोपरि हैं। बसपा सुप्रीमो ने साफ कहा है कि पार्टी का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी तब तक ही है जब तक वह पार्टी और मूवमेंट को हर दुख-तकलीफ उठाकर उसे आगे बढ़ाने में अपनी जी जान से लगा रहे।

उन्होंने बताया कि बसपा का उत्तराधिकारी उनके जीते जी कोई भी कांशीराम के पद चिन्हों पर चलने वाला ही होगा। मायावती ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए लिखा, बीएसपी, देश में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवाँ को सत्ता तक पहुँचाने हेतु, मान्यवर श्री कांशीराम जी द्वारा सब कुछ त्यागकर स्थापित की गई पार्टी व मूवमेन्ट, जिसमें स्वार्थ, रिश्ते-नाते आदि महत्वहीन अर्थात बहुजन-हित सर्वोपरि है।

इसी क्रम में उन्होंने आगे लिखा कि मान्यवर श्री कांशीराम जी की शिष्या व उत्तराधिकारी होने के नाते उनके पदचिन्हों पर चलते हुए मैं भी अपनी आखिरी सांस तक हर कुर्बानी देेकर संघर्ष जारी रखूंगी ताकि बहुजन समाज के लोग राजनीतिक गुलामी व सामाजिक लाचारी के जीवन से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश भर में BSP के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पार्टी प्रमुख द्वारा निर्देश, निर्धारित अनुशासन एवं दायित्व के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी से जवाबदेह होकर पूरे तन, मन, धन से लगातार काम करते रहना जरुरी है।

 

Related Articles

Back to top button