मायावती का बड़ा ऐलान, इन नेताओं को दी नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार (25 March) को पिछड़े वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए एक विशेष बैठक की। बसपा प्रमुख मायावती 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में अपनी पुरानी ताकत में लौटने की कवायद में है। मिशन-2027 के लिए मायावती बहुत की खामोशी के साथ अपने संगठन को मजबूती और धार देने में जुटी हुईं हैं। आपको बता दें कि इस बैठक के बाद बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के तमाम नेताओं को राज्य के अलग-अलग मंडलों की जिम्मेदारी दी है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

दरअसल, बसपा संगठन में बदलाव कर नए सिरे से खड़ा करने की एक्सरसाइज चल रही है तो 13 साल के बाद भाईचारा कमेटी को बहाल किया गया है और अब नए तरीके से ओबीसी को जोड़ने की रणनीति है। आपको बता दें कि प्रयागराज मंडल का बीएसपी भाईचारा संगठन की अवधेश कुमार गौतम और अनिल सिंह पटेल को दी गई है। वहीं महाकुंभ मेला भाईचारा संगठन की जिम्मेदारी प्रवीण गौतम और विकास पाल को दी गई है। जबकि फतेहपुर भाईचारा संगठन के संयोजक की जिम्मेदारी रिंकू गौतम और रामशरन पाल को दी गई है. इसके अलावा प्रतापगढ़ में शोभनाथ गौतम और बाके लाल पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं कौशांबी में मनीष गौतम और पप्पू निषाद, अयोध्या मंडल में रोहित गौतम और विजय वर्मा, अंबेडकरनगर में कृष्णकांत अंबेडकर उर्फ पंकज और मनोज कुमार वर्मा, सुल्तानपुर में दीपक भारती और नन्हेलाल निषाद, मिर्जापुर मंडल में संतोष कुमार और संतोष कुमार पाल के अलावा सोनभद्र में परमेश्वर और रमेश कुमार कुशवाहा को जिम्मेदारी दी गई है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=2PjHubp7hM4

Related Articles

Back to top button