लखनऊ में मेडिकल की छात्रा ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) में मंगलवार (14 जनवरी) को एमडी मेडिसिन प्रथम वर्ष की रेजीडेंट छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल की छत से छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रा को मेडिकल कालेज में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक नौकरी से असंतुष्ट होकर छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की। आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के आने के बाद ही मामले की आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में छात्रा की मानसिक स्थिति और इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

छात्रा के बारे में जानकारी मिली है कि वह मेडिसिन विभाग में पढ़ाई कर रही थी और कानपुर की निवासी है। एक सप्ताह पहले ही वह अपने घर से हॉस्टल लौटी थी। ऐसे में आज सुबह जब यह घटना हुई, तो हॉस्टल के चपरासी ने छात्रा को जमीन पर गिरा हुआ पाया। छात्रा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक उसके कूल्हे की दोनों हड्डियां टूट चुकी हैं। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • छात्रा मानसिक रूप से किसी दबाव में हो सकती है।
  • छात्रा के इस अप्रत्याशित कदम उठाने पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है।
  • हालांकि, घरवालों के बयान और छात्रा की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।

 

Related Articles

Back to top button