गोवा में प्रवासी मजदूरों की वजह से होते हैं 90 फीसदी अपराध : सावंत

  • पुलिस के लिए कार्रवाई करना होता है मुश्किल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में बढ़ रहे अपराधों को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं। प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रवासी मजदूर राज्य का लेबर कार्ड जरूर बनवाएं।
बता दें कि पणजी में 1 मई को मजदूर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह में सावंत ने कहा कि राज्य में काम करने वाले हर प्रवासी मजदूर के पास राज्य सरकार द्वारा दिया गया लेबर कार्ड होना चाहिए। गोवा सरकार प्राइवेट, असंगठित और इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम करने वालों को रोजगार का रिकॉर्ड रखने के साथ-साथ इस सेक्टर के कल्याणकारी उपायों का विस्तार करने के लिए लेबर कार्ड जारी करती है। प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में अपराध करने के बाद प्रवासी मजदूर अपने होम स्टेट भाग जाते हैं, जिसके कारण उनपर कार्रवाई करना काफी मुश्किल हो जाता है।

Related Articles

Back to top button